- आयुष भवन में शुरू किया गया होम्योपैथी ओपीडी

PATNA : एम्स, पटना में होम्योपैथी डिपार्टमेंट अब खुल चुका है। इसके साथ ही यहां पहले से चल रहे करीब ख्0 डिपार्टमेंट के साथ यह सुविधा भी मिलेगी। शनिवार को होम्योपैथी डिपार्टमेंट की ओपीडी का शुभारंभ करते हुए एम्स पटना के डॉयरेक्टर डॉ जीके सिंह ने कहा कि अब यहां देशी चिकित्सा की प्राविधियों का सुंदर समायोजन कर लिया गया है। इससे यहां के लोगों को उत्तम एवं सस्ती चिकित्सा व्यवस्था का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सेफ भी है। इसमें न केवल टॉक्सिसिटी की संभावना नहीं के बराबर होती है बल्कि इसमें लक्षणों के आधार पर, प्रभाव के आधार पर इलाज करते हैं। तभी तो कहा जाता है कि इसमें मरीज का इलाज किया जाता है न कि बीमारी का।

देशी चिकित्सा को भी मिले बढ़ावा

आयुष भवन के रूम नंबर ख्ख् से होम्योपैथिक ओपीडी की शुरुआत होने पर डॉ बीके सिंह ने बताया कि रविवार को छोड़ सभी दिनों में उपचार कराया जा सकता है। हालांकि अभी होम्योपैथी की दवा कैंपस में नहीं मिलेगी। इसके लिए एम्स एडमिनिस्ट्रेशन से आग्रह किया गया है कि यहां कैंपस में ही दवाएं उपलब्ध कराई जाए। डायरेक्टर डॉ जीके सिंह ने कहा कि देशी चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक कदम है। उन्होंने कहा कि इसकी मांग के आधार पर विभाग का विस्तार किया जा सकता है। इसके लिए सामान्य रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही पेशेंट रजिस्टर करा सकते हैं। अभी सिर्फ कंसल्टेशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। जानकारी हो कि संसद में देशी चिकित्सा के प्रचार- प्रसार का संकल्प है।

Posted By: Inextlive