-मेरा शहर मेरी पहल के माध्यम से बनेगी 1400 मीटर की पेंटिंग

Meerut : पेंटिग के माध्यम से मेरठ की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने की पहल की गई है। इसके तहत 1400 मीटर की पेंटिंग बनाई जाएगी। जिसके लिए शान्ति निकेतन विद्यापीठ में मंडलायुक्त आलोक सिन्हा व जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने तैयारियों का जायजा लिया।

स्केच पेटिंग की समीक्षा

मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने मॉक ट्रायल के दौरान शान्ति निकेतन विद्यापीठ में तैयार स्केच पेंटिंग की गहनता से समीक्षा की। 1400 मीटर लम्बी पेटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मेरठ का नाम गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। हालांकि यह रिकार्ड अभी चीन के नाम है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर आयुक्त देवेन्द्र सिंह कुशवाह, अपर जिलाधिकारी नगर मुकेश चन्द्र, मुख्य अभियन्ता नगर निगम के.बी.वाष्र्णेय, कर्नल अमित लोहनी, सहित प्रख्यात चित्रकार डा। किरन प्रदीप सहित मेरा शहर मेरी पहल के समन्वयक विशाल जैन व पदाधिकारी एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive