नावल्द वृद्धा की डेड बॉडी ले जाने के लिए भिड़े मायके व ससुराल पक्ष के लोग

मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हाउस पर पंचायत के बाद हुआ निर्णय

PRAYAGRAJ: मायके में एक वृद्धा धनराजी (60) की सोमवार रात मौत हो गई। उसकी कोई संतान नहीं थी। ससुरालियों ने मौत को संदिग्ध बताया तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां दोनों पक्षों के बीच शव पर हक को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर कोतवाली व एसआरएन हॉस्पिटल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में पंचायत के बाद निर्णय हुआ कि शव किसी के घर नहीं सीधे घाट पर भेजा जाएगा। इसके बाद सभी शांत हुए।

पुलिस ने निकाला बीच का रास्ता

उतरांव थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी धनराजी पत्‍‌नी स्व। नन्दलाल यादव की कोई संतान नहीं थी। पिछले कुछ महीनों से वे मायके में रह रही थी। उसकी ससुराल में हिस्से की करीब छह बीघे जमीन थी। जिसमें से दो बीघा जमीन वे भतीजे के नाम लिख चुकी थी। सोमवार रात उसकी मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग मायके वालों पर जमीन की लालच में जहर देकर मारने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया तो यहां भी दोनों पक्ष शव को अपने-अपने घर ले जाने को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई। निर्णय हुआ कि शव किसी के घर नहीं सीधे घाट पर भेजा जाएगा। इस पर अंतिम संस्कार को लेकर विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने निर्णय किया कि दोनों पक्ष अपने-अपने तरीके से उसका अंतिम संस्कार का काम करे। इसके बाद सभी शांत हुए।

Posted By: Inextlive