KANPUR:

दैनिक जागरण एक बार फिर कवि सम्मेलन के जनक माने जाने वाले शहर में एक यादगार काव्योत्सव का इतिहास रचने जा रहा है। ख्9 मार्च को मोतीझील लॉन में हो रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद कानपुराइट्स लेंगे। कार्यक्रम में काव्य की सभी विधाओं को पेश किया जाएगा। कवि शैलेश लोढ़ा व नामचीन शायर प्रो। वसीम बरेलवी के साथ हास्य हंगामा फेम व कवि सम्मेलन के मंचों से देश विदेश में प्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे अपनी अनोखी शैली से श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रहे हैं। विवाह जैसी कई फिल्मों के संवाद लेखक व मंचों पर सहज हास्य वर्षा करने वाले मुंबई के आसकरन अटल, टीवी के छोटे पर्दे पर दिखने वाले उज्जैन के दिनेश दिग्गज और शहर का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने वाले डॉ। सुरेश अवस्थी की हास्य व्यंग्य की कविताएं भरपूर आनंद देंगी।

देशभक्ति की अलख जगाएंगे कवि

नमस्ते इंडिया के मुख्य प्रायोजन में हो रहे कार्यक्रम में देशभक्ति की अलख जगाएंगे राजस्थान के ओजस्वी कवि जगदीश सोलंकी। वह जब शहीद सैनिक की ओर से 'मां तेरी दुआ की दम से आंचल की हवा की दम से, चट्टानों पर बारूद को उड़ाया है। परिंदा भी जहां पर न मार सके, उस जगह जाकर तिरंगा फहराया है' तो तालियों का समंदर लहरा उठेगा। कवि सम्मेलन में कोटा के फेमस शायर कुंवर जावेद व लखनऊ की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ। सुमन दुबे के गीतों व गजलों को सुन कर कालजयी प्रेम तत्व को गहराई से महसूस कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive