जल्‍द सामने आने वाला है एप्‍पल का नया iPhone 7 और iPhone 7 Plus। इसी के साथ इनके अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों का भी खुलासा कर दिया गया है। सिर्फ यही नहीं इसके साथ मिलने वाली एक्‍सेसरीज की कीमतों के बारे में भी बताया गया है। एप्‍पल ने अपनी एक वेबसाइट पर इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताया है। इसके साथ ही ये भी बताया कि फोन आने वाली 7 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च कर दिया जाएगा।


नहीं मिलेगा हेडफोन जैक कीमतों के अलावा नए आईफोन्स के बारे में बताया गया है कि इनमें 3.5mm जैक नहीं है। मसलन दोनों नए फोन में हेडफौन नहीं लगेंगे। इन दोनों फोन में वायरलैस इयर पॉड्स इस्तेमाल किए जाएंगे। ये इयर पॉड्स आईफोन और एप्पल वॉच दोनों में काम करेंगे। इन्हें अलग से खरीदना होगा। यहां बता दें कि इन इयरपॉड्स की कीमत 2,500 रुपये है। इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक अडैप्टर की कीमत 900 रुपये बताई गई है। ऐसी होगी कीमत


आईफोन 7 का 32 GB वैरिएंट 60 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा। वहीं 128 GB वैरिएंट की कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है। 256 GB वैरिएंट की कीमत 80 हजार रुपये होगी। इसके अलावा आईफोन 7 प्लस के 32 GB वैरिएंट की कीमत 72 हजार रुपये और 128 GB वैरिएंट की कीमत 82 हजार रुपये व 256 GB वैरिएंट की कीमत 92 हजार रुपये होगी। ये होगी खासियत

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की अब तक की सबसे बड़ी खूबी उसके कैमरे के रूप में सुनने को मिली है। इसके बारे में कंपनी की ओर से बताया गया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। ये दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे। इनमें से एक वाइड एंगल मॉड्यूल है और दूसरा टेलिफोटो। इसमें 2x ऑप्टिकल और 10x सॉफ्टवेयर जूम है। इनका सेंसर हाई स्पीड है। इसमें क्वॉड-LED, ट्रू टोन फ्लैश और 50 फीसदी ज्यादा लाइट सरीखे फीचर्स हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma