-परी अखाड़ा की प्रमुख त्रिकाल भवंता ने अखाड़ा परिषद पर फर्जी लिस्ट जारी किए जाने पर उठाया सवाल

ALLAHABAD: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से दस सितम्बर को 14 फर्जी बाबाओं की जो लिस्ट जारी की गई थी उस पर परी अखाड़ा की प्रमुख त्रिकाल भवंता ने सवाल खड़ा कर दिया है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में त्रिकाल भवंता ने कहा कि परिषद को यह अधिकार किसने दिया कि वह फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करे। परिषद का काम सभी अखाड़ों की धार्मिक गतिविधियों को लेकर होता है लेकिन परिषद ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार से अखाड़ा परिषद की संपत्तियों की जांच करने की मांग भी की है।

त्रिकाल भवंता ने कहा कि जब राम रहीम, आशाराम बापू व रामपाल जैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी थी तब उनकी सूची करने का क्या औचित्य रह गया। उन्होंने कहा कि राधे मां व सच्चिदानंद गिरि का सबसे ज्यादा महिमा मंडन परिषद के पदाधिकारियों द्वारा कई बार किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive