आप कभी रोल्‍स रॉयस कार में बैठे हैं। अगर नहीं बैठे हैं तो आप ने देखी तो जरूर होगी। वैसे क्‍या आप को पता है कि रोल्‍स रॉयस कार कितने की आती है। अगर नहीं तो हम आप को आज एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास 150 से ज्‍यादा स्‍पोटर्स और लग्‍जरी कारें है। वैसे ये जनाब पेशे से नाई हैं। अब आप हैरान रह गये होंगे कि एक नाई कैसे 150 कारें खरीद सकता है वो भी रोल्‍स रॉयस और मर्सिडिज जैसे बड़े ब्रांड।


बेंगलुरु के मशहूर नाई हैं रमेश बाबूजर्मनी से इंडिया आये कुछ डेलीगेट्स ने जब एक कार की मांग की तो पता चला कि पूरे शहर में सिर्फ दो ही लोग हैं जिनके पास वो कार है। एक तो देश से पहले ही फरार चल रहे हैं और दूसरे जनाब कहीं और बिजी हैं। इस कार का नाम मर्सिडिज मायबक एस 600 था। जिसे जर्मन डेलीगेट्स किराये पर लेना चाहते थे। इस कार की कीमत 3.2 करोड़ है। आप को जानकर हैरानी होगी कि यह कार भारत में उपलब्ध नहीं है। इस कार को कुछ समय पहले जर्मनी से इंपोर्ट किया गया है। इस कार को मगाने वाले कोई अरबपति नहीं बल्कि एक नाई है। यह कार बेंगलुरु के मशहूर नाई रमेश बाबू की है। रोल्स रॉयस खरीदने के बाद सुर्खियों में आये
रमेश ने कहा कि यह गर्व की बात है कि माल्या और एक बिल्डर के बाद शहर में केवल मेरे पास यह शानदार कार है। मैं चाहता हूं कि मैं दुनिया की हर लक्जरी कार का मालिक बन जाऊं। रमेश बाबू ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मैं भूल जाऊं कि मैं कहा से आया हूं। मेरी मां ने मेरे पिता की मौत के बाद बेहद गरीबी में पाला है। इसलिए मैं अभी भी अपने सलून में काम करता हूं। 2011 रोल्स रॉयस खरीदने के बाद वो सुर्खियों में आगये थे। उन्हें कई मैग्जीन ने अपने फ्रंट पेज पर जगह दी थी।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra