इसी वीक रिलीज हुई फिल्‍म रज्‍जो की बाक्‍स ऑफिस रिर्पोट जो भी रहे लेकिन उसने एक बार फिर बॉलिवुड में मुजरे के ट्रेंड को जिंदा कर दिया है. जब आइटम नंबर का ट्रेंड स्‍टार्ट नहीं हुआ उससे भी पहले से मुजरा डांस सिनेमा में एक फ्लेवर एड करने का काम करता रहा है.

'रज्जो' तो कहानी ही है एक मुजरा करने वाली की इसलिए उसमें इस डांस स्टाइल का होना जरूरी है. फिल्म में कंगना का क्लासिकल मुजरा कलेजा है हाजिर आजकल हिट सांग्स के चार्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. आइए रज्जो के बहाने बात करते हैं बॉलिवुड के कुछ फेमस मुजरा नंबर्स की....

'Devdas': सबसे पहले जिक्र उस मुजरे का जो 1955 में आयी बिमल रॉय की 'देवदास' में वैंजयंतीमाला बाली और दिलीप कुमार पर पिक्चराइज किया गया था. सांग 'अब आगे तेरी मर्जी' को हम बॉलिवुड का फर्स्ट हिट मुजरा सांग कह सकते हैं.

'Pakeezah': मीना कुमारी की यादगार एक्टिंग और फिल्म के जबरदस्त डायलॉग्स के अलावा कोठेवाली बनी मीना कुमारी पर पिक्चराइज किए गए सांग मुजरा सांग 'चलते चलते' के लिए भी 'पाकीजा' फिल्म को हमेशा याद किया जाएगा.

'Muqaddar ka Sikandar': रेखा की खूबसूरती, उनकी अदायें और उनकी डांसिंग हर चीज कमाल है. 1978 में रिलीज हुई 'मुक्कद्दर का सिकंदर' में उन पर फिल्माया गया सांग 'सलाम-ए-इश्क' आज भी लोगों को याद आता है तो मुंह से वाह निकल जाती है.

'Umrao Jaan': एक और फिल्म जिसके मुजरा नंबर हरेक दिल दिमाग पर आज तक छाए हुए हैं वो भी रेखा पर ही फिल्माए गये हैं. 1981 में आयी 'उमराव जान' रेखा की आईकॉनिक मूवी थी, जिसका हर सांग एक हिट मुजरा नंबर है स्पेशियली 'दिल चीज क्या है' और 'इन आंखों की मस्ती' को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा था.

'Devdas': इस सीरीज में अगर डांसिंग दीवा कही जाने वाली माधुरी दीक्षित का जिक्र ना हो बात अधूरी ही रह जाएगी. 2002 में आयी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में चंद्रमुखी का करेक्टर प्ले करते हुए माधुरी ने 'मार डाला' सांग पर उन्होंने शानदार क्लासिकल मुजरा डांस किया था.

'Mangal Pandey': इस लिस्ट में रानी मुखर्जी के फिल्म 'मंगल पाण्डे दी राइजनिंग' में किए मुजरे 'तुम्हारी अदाओं पर मैं वारी वारी' को शामिल करना भी जरूरी है जिसमें उन्होंने एक अलग ही चार्म पैदा किया था.

'Umrao Jaan': 1981 में रेखा को 'उमराव जान' का करेक्टर प्ले करते देखने के बाद ये बिलीव करना मुश्किल था की कोई और इस रोल को निभा सकता है पर 2006 में ऐश्वर्या रॉय ने अपने अलग ही अंदाज में इस रोल को निभाया और 'सलाम' सांग में मुजरा का एक डिफरेंट अंदाज शो किया.

'Gulaal': जिस समय माही गिल ने 'गुलाल' के सांग 'राणाजी' को शूट किया था उस समय उनके बैक में इंजरी थी और इसके बावजूद फिल्म का ये मुजरा डांस ना सिर्फ बेहतरीन ढ़ंग से शूट हुआ बल्कि हिट भी हुआ.
Some modern-day versions of 'mujra'...

'Ram Leela': संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के खूबसूरत फिल्मांकन के लिए तो फेमस हैं ही उनकी दो सबसे बड़ी फिल्मों में मुजरा के डिफरेंट वर्जन भी उनकी स्पेशियलिटी बन गए हैं. अगर 'देवदास' में उन्होंने ट्रेडीशनल क्लासिक मुजरा माधुरी से परफार्म कर वाया तो इसी वीक रिलीज हुई 'राम लीला' में प्रियंका ने 'राम चाहे लीला', में प्रियंका से मार्डन मुजरा का नमूना प्रेजेंट करवाया.

'Bunty Aur Babli':वैसे मार्डन मुजरे के इस सिलसिले को शुरू करने में ऐश्वर्या रॉय का भी बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन है जब उन्होंने 'बंटी और बबली' में 'कजजारे' सांग से लोगों की धड़कने बढ़ा दी.

'Agent Vinod': मार्डन डे मुजरे पेश करने की लिस्ट में करीना कपूर का नाम भी शामिल हो गया है जब उन्होंने फिल्म 'एजेंट विनोद' के लिए 'दिल मेरा मुफ्त का' में महफिल और कोठा डांस को एक रॉयल ट्रिब्यूट दी.

'Ishaqzaade': बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान भी इस लिस्ट में आ चुकी हैं फिल्म 'इश्कजादे' में 'मेरा आशिक झल्ला वल्ला' पर परफार्म करके.

'Dedh Ishqiya': डांसिंग के लिए बॉलिवुड में अपनी पहचान बनाने वाली माधुरी दीक्षित कैसे पीछे रह सकती हैं, इसीलिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में वो बेगम पारा बन कर मुजरे के ट्रेडीशनल अंदाज को मार्डन डे वर्जन के साथ लेकर आ रही हैं.

                                                                                                                          Powered by Midday

Posted By: Kushal Mishra