कैट के सेमिनार में व्यापारियों को कैशलेस सिस्टम की दी जानकारी

ALLAHABAD: कनफॅडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जीरो रोड स्थित चीनी धर्मशाला में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारियों को कैशलेस सिस्टम को व्यापार व व्यापारियों के लिए सुरक्षित बताते हुए इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार ने रूपे डेबिट कार्ड से पेमेंट पर ट्रांजेक्शन फीस व पीओएस मशीन पर कस्टम डयूटी को समाप्त किया है। 28 फरवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कैट के साथ डिजिटल इंडिया को गांव स्तर पर ले जाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।

एप लेन-देन को बनाएगा आसान

वर्कशॉप में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी अंकित पराशर ने व्यापारियों को पीओएस, एमपीओएस मशीन के उपयोग के बारे में बताया। जो व्यापारी मार्केट में घूम-घूम कर पैसे का कलेक्शन करते हैं, उनके लिए एमपीओएस मशीन सुरक्षित और बेस्ट ऑप्शन है। इसके जरिये परडे का कलेक्शन भी हो जाएगा और चोरी व लूट का भी खतरा नहीं रहेगा। आयुष्मान ने बताया कि यूपीआई एक ऐसा एप है, जिसमें पैसे का लेन-देन बहुत ही सुरक्षित और आसान है। एप को अपने एंड्राएड फोन में डाउन लोड कर उसे डेबिट कार्ड से कनेक्ट करना होता है। फिर आराम से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। वर्कशॉप में 34 व्यापारियों ने पीओएस, एमपीओएस मशीन के लिए आवेदन किया। 17 व्यापारियों ने नए एकाउंट खोलने का फार्म लिया। 23 व्यापारियों द्वारा आधार से पेमेंट के लिए थंब स्कैनर का आवेदन किया गया। वर्कशॉप की अध्यक्षता महेंद्र गोयल व संचालन कैट इलाहाबाद के अध्यक्ष सुमित केसरवानी ने की। अजय अग्रवाल, आशुतोष गोयल, तरंग अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, किशन केसरवानी, पियुष किराना, अनुपम अग्रवाल, सत्यम गोयल, रवि केसरवानी, अवधेश गुप्ता, अशोक ब्रिटानिया, अजय गुप्ता, विभास अग्रवाल, हेम चावला, राज मोहन पुरवार, सौरभ अग्रवाल, संजय केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive