वैसे तो हर किसी के लिए अपनी शादी का दिन बेहद खास होता है पर ब्राजील के एक जोड़े के लिए और भी बड़ा बन गया क्‍योंकि शादी करने के साथ ही दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। आखिर क्‍या है खास इस कपल और उनकी शादी में......

सबसे छोटा नवविवाहित जोड़ा
ब्राजील के रहने वाले पाउलो गैब्रियल डिसिल्वा बारॉस और कात्युसिआ ली हॉसिनो ने बीते बुधवार शादी की है। इसके साथ ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल हो गया है। दोनों को दुनिया का सबसे छोटे न्यूलीमैरिड कपल घोषित किया गया है। इन दोनों की शादी इसीलिए बेहद खास बन गयी है क्योंकि ये एक वर्ल्ड टाइटिल के अधिकारी हो गए हैं।

दोनों की मिला कर पांच फीट से कम है लंबाई
पाउलो और ली की लंबाई अगर मिला दी जाये तो भी महज 70 इंचेज होती है। इसका मतलब है दोनों को एक के ऊपर एक खड़ा कर दिया जाये तो भी दोनों पांच फीट के नहीं होंगे।

सात साल के रिलेशन के बाद की शादी
दोनों की मुलाकात करीब सात साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। बातों का सिलसिला बढ़ने पर उनकी मुलाकात हुई और अफेयर शुरू हुआ। इसके बाद अब उन्होंने लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में शादी की है।

बने नाटों के लिए मिसाल
ली और पाउलो अपनी शादी से बेहद खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि अब दुनिया छोटे या बौने लोगों को एक नई और सम्मानजनक दृष्टि से देखना शुरू करेगी और उन्हें सामान्य लोगों से अलग नहीं समझेगी।

क्या है दोनों की व्यक्तिगत लंबाई
दुनिया के इस सबसे छोटे जोड़े में पाउलो की लंबाई दो फुट नौ इंच है और ली की लंबाई दो फुट एक इंच है।

ये दिन भी था खास
वैसे इस जोड़े की शादी का ये दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के लिए भी खास था। उस दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड डे भी सेलिब्रेट किया जा रहा था।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth