-बिजली कनेक्शन, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी, वॉटर सप्लाई जैसी व्यवस्थाएं करनी होंगी दूर

KANPUR: करीब दो साल से बन्द पड़े सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को चालू करने में आईएलएफएस को करीब तीन महीने लगने की संभावना है। इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के अलावा पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड की एनओसी, वाटर सप्लाई आदि व्यवस्थाएं करनी पड़ेंगी। नगर निगम अफसरों ने प्लांट को चालू करने में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

16 लाख मीट्रिक टन कचरा

पनकी भव सिंह स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट करीब दो साल से बन्द पड़ा है। प्लांट व इसके आसपास 16 लाख मीट्रिक टन कचरा जमा है। प्लांट फिर से चालू करने के लिए शासन ने आईएलएफ कम्पनी फाइनल की है। वेडनेसडे को कम्पनी की टीम प्लांट पहुंची और प्लांट के हालात देखे। थर्सडे को म्यूनिसिपल कमिश्नर देवेन्द्र कुमार सिंह से कम्पनी के एमडी महेश बाबू मिले। इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन, वाटर सप्लाई, पाल्यूशन आदि समस्याएं गिनाईं। अफसरों ने सिंगल विंडो के जरिए प्रॉयरिटी से कनेक्शन जारी कराने आदि समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान नगर निगम अफसर डॉ। पंकज श्रीवास्तव, एक्सईएन सुरेश चन्द्रा सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

Posted By: Inextlive