- कांटेक्ट में आए 82 लोगों की रविवार को हुई जांच

Meerut । कोरोना से मौत का शिकार हुए राजनगर निवासी चंद्रपाल का 16 साल का बेटा भी जांच में पॉजिटिव पाया गया है। रविवार को माइक्त्रोबॉयलॉजी लैब में हुई टेिस्टंग की रिपोर्ट के बाद सीएमओ डॉ। राजकुमार ने पुिष्ट की। उन्होंने बताया कि शनिवार को परिवार के आठ लोगों के अलावा तीन अन्य लोगों की सैंपलिंग करवाई गई थी, जिसमें सिर्फ मृतक का 16 साल का बेटा पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि संतोष हॉस्टिपल के भी 71 लोगों की जांच करवाई गई थी। इसमें हािॅस्टपल का समस्त स्टाफ और अन्य मरीज शामिल थे। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को क्वरंटीन किया गया है। उनहोंने बताया पॉजिटिव मिले मरीज को मेडकिल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में एडिमट करवाया दिया गया है। इसके साथ ही मेरठ में अब तक संक्त्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 74 हो गया है, जबकि 3 मरीजों की इसमें मौत हो चुकी है और 16 मरीज रिकवर होकर घर पहु ंच गए हैं।

Posted By: Inextlive