सभी थानों में अपराधियों की टॉप 10 सूची तैयार करने का एसएसपी ने दिया है निर्देश

ALLAHABAD: प्रत्येक थानों में अपराधियों की टॉप 10 सूची के साथ एसएसपी जिले के टॉप 15 अपराधियों की सूची तैयार करा रहे हैं। इसके लिए सभी थानों से रिकार्ड मांगा गया है। मंगलवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी थानों को निर्देश जारी किया कि टॉप टेन अपराधियों की सूची चस्पा करें। थानों की टाप टेन सूची से जिले के 400 अपराधी चिन्हित हो जाएंगे। पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी। एसएसपी ने बताया कि नैनी सेंट्रल जेल से दो माह में रिहा सभी बदमाशों का डेटा मंगा गया है।

एफएमसीआईएल पर होगा वर्क

आम जनता की सुनवाई हो, इसके लिए पुलिस ने नए तरीके से वर्किंग शुरू की है। इसका नाम एफएमसीआइएल रखा गया है। इसके अन्तर्गत जनता दरबार में आने वाले शिकायतों को पांच फ्रेम में रजिस्टर किया जाएगा। पहली जिन थानों में एफआइआर नहीं दर्ज हो रही, दूसरी जिन थानों में बदसलूकी हो रही, तीसरी रिश्वतखोरी, चौथी जांच में लापरवाही और पांचवीं जमीन संबंधी। इससे थानों की कार्रवाई पर नजर रहेगी।

Posted By: Inextlive