kanpur@inext.co.inKANPUR : कानपुर में यूपी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सीएसए में आयोजित कार्यक्रम व प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूपी में संभावनाएं कहीं ज्यादा है. यहां के युवाओं ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाया है. प्रदेश की युवाशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार कुछ भी करेगी. यूपी बोर्ड के टॉप टेन टॉपर्स के लिए सरकार खजाने को मुंह खोल देगी टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क उनके नाम पर होगी इसके अलावा भी बहुत कुछ छात्र प्रतिभा के लिए किया जाएगा.

-प्रदेश में उद्योगों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा कानपुर

-प्रदेश में 25,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया

पद्मावत से नहीं बिगड़ेगा माहौल
डिप्टी सीएम ने इस मौके पर कहा कि यूपी दिवस पर लखनऊ से पूरे प्रदेश को 25,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी गई है। कानपुर से लगाव पर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से बात करना और इतिहास की जानकारी करना बहुत अच्छा लगता है। हम क्या थे और क्या हो गए हैं ये हमें अगली पीढ़ी को बताना होगा। वहीं प्रदेश में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत से माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है।

कुंभ से पहले गंगा साफ होंगी
2019 में इलाहाबाद में होने वाले कुंभ से पहले गंगा साफ होंगी। इसका कार्य शुरू कर दिया गया है। गंगा सफाई में कानपुर का अहम रोल है। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वच्छता इस देश का मिशन है, इसके लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा। कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive