आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

'दिशा' आर्य कन्या डिग्री कॉलेज पुरा छात्रा संघ एवं इनरव्हील क्लब इलाहाबाद ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बुधवार को पेंटिग, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सात कॉलेजों के लगभग 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया। पेन्टिंग प्रतियोगिता का विषय वीर सैनिकों के त्याग एवं बलिदान रहा।

भ्रूण हत्या है ज्वलंत समस्या

इस अवसर पर एक चिकित्सकीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कमला नेहरू कैंसर इंस्टीट्यूट इलाहाबाद की प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ डॉ राधा घोष ने कैंसर जैसे गम्भीर बीमारी के प्रति छात्राओं मे जागरूकता उत्पन्न की तथा इससे बचने के उपाय भी बताए। भू्रण हत्या हमारे देश की च्वलन्त समस्याओं में एक है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अन्तर्गत डॉ पियूष दीक्षित फिजिशियन तथा डॉ सरिता दीक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 'भ्रूण हत्या' जैसी गम्भीर समस्या पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ संध्या श्रीवास्तव, डॉ ललित मालवीय, डॉ रेनू जैन, डॉ सुमन रानी सिन्हा, डॉ कल्पना वर्मा, डॉ मधुरिमा वर्मा, डॉ नीलान्जना जैन, डॉ आभा तिवारी उपस्थित रही। संचालन डॉ0 राधा ने किया। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। इनरव्हील क्लब प्रेसिडेन्ट डॉ रच जायसवाल, सचिव बब्बल भाटिया, सीजीआर सरिता खुराना, डॉ अभिलाषा, कुसुम बंसल, अर्चना मौर्या, रश्मि शुक्ला, प्रतिमा श्रीवास्तव, संगीता केसरवानी, अल्पना सिंह की उपस्थिति ने प्रोग्राम को गरिमा प्रदान की।

परिणाम पेंटिंग प्रतियोगिता

श्रद्धा मिश्रा, (प्रथम)

अर्चना वर्मा, (द्वितीय)

मोनाली पाण्डेय (तृतीय)

अर्पिता श्रीवास्तव सांत्वना पुरस्कार

परिणाम मेंहदी प्रतियोगिता

श्रेया पाण्डेय, (प्रथम)

शिवानी गौतम (द्वितीय)

मुस्कान वर्मा (तृतीय)

कंचन गुप्ता सान्त्वना पुरस्कार विजेता रहीं

परिणाम रंगोली प्रतियोगिता

अंजली कुशवाहा (प्रथम)

च्योति देवी (द्वितीय)

अनुपमा यादव (तृतीय)

अंकिता केसरवानी सांत्वना पुरस्कार विजेता

Posted By: Inextlive