Stylish smart & trendy men's wear is men's suit. Here are few tips for all suit loving people to choose their dressing code which suits their style.

Suit के मामले में एक चीज फेमस है कि ट्रेंड कोई भी आए-जाए, सूट हमेशा इन ट्रेंड रहता है. एक हद तक ये सही भी है. Fashion की बात करें तो चेंजेस सिर्फ सूट के style और कट्स में होते हैं. हालांकि कुछ ट्रेंड्स ऐसे हैं जिन्हें मेन बिना सोचे-समझे फॉलो करते हैं. उनमें से एक है, कोट के बटन्स को खुला छोडऩे या न छोडऩे का ट्रेंड. ये ट्रेंड शुरू करने का क्रेडिट जाता है King Edward VIIth को.
हाइट ज्यादा होने की वजह से King Edward VIIth कोट में सबसे नीचे की बटन खुले छोड़ देते थे. वहीं से ये ट्रेंड पॉपुलर हुआ. असल में नीचे का बटन खुला छोडऩे से ज्यादा हाइट थोड़ी बैलेंस लगती है. अगर आपकी हाइट कम है तो बॉटम बटन को खुला छोडऩे के बजाय टॉप बटन को खुला छोड़ें.
What’s trendy in men's suit?
सूट के मामले में कुछ classic colours और stiching stye हमेशा इन ट्रेंड रहती हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा फोकस है कोट के कॉलर पर. इधर कुछ अलग-अलग स्टाइल के lapel(कॉलर) देखने को मिल रहे हैं. कोई ट्रेंड ब्लाइंडली फॉलो करने की जगह इस पर ध्यान दें कि आपको क्या सूट करता है. शॉर्ट कॉलर हर किसी पर अच्छे नहीं लगते. ना ही ये फॉर्मल ओकेजंस के लिए सूटेबल हैं.

दूसरी कंफ्यूजन होती है कोट के vents(A slit in a garment, as in the back seam of a jacket) को लेकर. ये पर्सनल च्वॉइस है, मगर ये सच है कि vents
बेटर टेलरिंग का सिम्बल माने जाते हैं. इसी तरह प्लीटेड और नॉन प्लीटेड ट्राउजर्स को लेकर भी कंफ्यूजन रहता है. नॉन प्लीटेड ट्राउजर्स कम्फर्ट के लिहाज से बेहतर रहते हैं. अगर आप ओवरवेट हैं तो प्लीटेड ट्राउजर ना ही चूज करें.
Choose Classic colours for men's suit
प्रिफर करें- सूट चूज करते वक्त ब्ल्यू और ग्रे जैसे classic colours प्रिफर करें. ये सब पर अच्छे लगते हैं.
पार्टीज के लिए- पार्टीज और फॉर्मल ओकेजंस के लिए ब्लैक ही परफेक्ट है. स्टाइल मंत्रा- सूट के मामले में एक चीज जो आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती वह है क्वॉलिटी फैब्रिक और कम्फर्टेबल स्टिचिंग, इसलिए इस पर फोकस करें.   
Choose coat buttons according to your height
जनरली सूट के स्टाइल में आने वाले चेंजेस का कोट के बटन्स से कोई न कोई रिलेशन होता है. इस सीजन में कोट के बटन्स पर काफी फोकस किया जा रहा है. वैसे बटन्स का
कनेक्शन सिर्फ ट्रेंड से नहीं है. हालांकि ये पर्सनल च्वॉइस है लेकिन वही बटन स्टाइल चूज करें जो आपकी पर्सनैलिटी को सूट करे.
•One button
सिंगल बटन सूट सबसे क्लासिक स्टाइल्स में से एक है. बटन चूज करते वक्त एक सीधा सा फंडा अपनाइए, ये कि बटन जितने ज्यादा होंगे आप उतने ही लम्बे लगेंगे.
अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप सिंगल बटन कोट चुन सकते हैं. वहीं अगर आप शॉर्ट हाइट के हों तो इससे दूर ही रहें तो बेहतर है.
•Two buttons
कोट में two buttons काफी मॉडर्न लुक देता है. फैशन वल्र्ड के modern style statement और क्लासी च्वॉइस का ये परफेक्ट कॉम्बो है.
•Three buttons
Three buttons suit  ट्रेंडी है. ये टू बटन सूट के कम्पेरिजन में आपको लम्बा दिखाता है.
•Four buttons or more
इतने ज्यादा बटन्स वाले सूट आपकी च्वाइस और ट्रैन्ड के हिसाब से से चूज करें

Dressing code for men for many formal & semi-formal occasions is stylish, smart men’s suit. Suit vents, suit lapels define the style of men’s suit. Choose perfect suit keeping in mind classy colours & number of coat buttons according to your height.

Posted By: Kajal Sharma