- कवायद के बाद भी सिर्फ 69 जिलों ने अपलोड की संशोधित केन्द्रों की सूची

- कड़े आदेशों के बाद संशोधित केन्द्रों की सूची अपलोड करने में पिछड़ा गोंडा जिला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा के केन्द्रों को फाइनल करने को लेकर लगातार कवायद चल रही है। शासन की ओर से इस बार समय से परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे है। लेकिन कवायदों के बाद भी निर्धारित समय अवधि में फाइनल संशोधित सूची जारी नहीं हो सकी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 27 नवम्बर की रात 12 बजे तक सभी जिलों के संशोधित केन्द्रों की सूची बोर्ड पर अपलोड करने की हिदायत के बाद भी 28 नवम्बर तक सेंटर्स की सूची अपडेट हो रही थी। उसके बाद भी सिर्फ 69 जिलों के ही परीक्षा केन्द्र की सूची तैयार हो सकी। जबकि एक जिला गोंडा में प्रक्रिया अभी शुरु नहीं हो सकी है।

30 नवम्बर तक बोर्ड को फाइनल सूची करनी है जारी

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस बार शुरू से ही शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड की ओर से कड़ाई बरती जा रही थी। यहीं कारण था कि जुलाई के पहले दिन ही बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की तिथियां और समय सारिणी भी जारी कर दी गई। उसके बाद केन्द्र बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से सभी जिलों से निर्धारित समय के अंदर कवायद पूरी करके लिस्ट अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिससे बोर्ड की तरफ से 30 नवम्बर को बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची जारी की जा सके। उसके बाद भी जिलों की लापरवाही के कारण सूची फाइनल नहीं हो सकी। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 27 नवम्बर की रात तक जिलों से सूची अपलोड करने की प्रक्रिया जारी रही। बीच में कुछ टेक्निकल दिक्कत आने के कारण रात में कुछ समस्या हुई, लेकिन 28 नवम्बर की शाम तक 69 जिलों की सूची फाइनल रूप से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो गई थी। जबकि गोंडा जिले के डीएम ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर 30 नवम्बर तक सूची फाइनल करने का समय मांगा है।

Posted By: Inextlive