आपको पता है कि क्रिकेट के मैदान में भी कई बार ऐसी-ऐसी गलतियां हो जाती हैं। जिससे न हारते हुए खिलाड़ी हार जाता है। अब हाल ही में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच को ही देख लीजिए। यहां पर थर्ड अंपायर की एक छोटी सी गलती से पाकिस्‍तान के अजहर अली आउट न होते हुए भी आउट करार हो गए थ्‍ो। हालांकि बाद में वह हुआ जिसकी ऑस्‍ट्रेलिया को बिल्‍कुल उम्‍मीद नहीं थी। आइए जानें पूरा मामला...


चौकाने वाला मामला जी हां कई बार अंपायर की चूक की वजह से मैच खेल रहे खिलाड़ी और उनके प्रशंसक मायूस हो जाते है। अक्सर जिन मौकों और चौकों से उन्हें आउट होने की उम्मीद नहीं उस पर वे पवेलियन लौट जाते हैं क्योंकि अंपायर का फैसला अंतिम व मान्य होता है। ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) मैदान पर अगर वक्त रहते थर्ड अंपायर अपनी गलती को न सुधारते तो पाकिस्तान के अजहर अली आउट करार दे दिए जाते है। पढ़ें इसे भी : अपने आखिरी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम बता सकते हो आपअजहर अली शॉक्ड हुए
हुआ ये कि अजहर अली पिच पर जब खेल रहे थे और उनके 93 रन बने थे। इस दौरान उनके साथ असद शफीक थे। ऐसे में अजहर का साथ दे रहे दूसरे छोर पर असद शफीक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जैक्सन बर्ड की गेंद का सामना कर रहे थ्ो। इस समय असद ने गेंद को आगे से नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ खेल दिया। इस दौरान जैक्सन गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी अंगुली को छूते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड स्टंप से जा टकराई। इस पर दौरान थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगबर्थ ने अचानक से आउट का बटन दबा दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशियां मनाने लगे। इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस भी हूटिंग करने लगे। वहीं पाकिस्तान के अजहर अली शॉक्ड थे। पढ़ें इसे भी : 2016 में इन क्रिकेटर्स ने ODI के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियांखुशी ज्यादा देर नहीं हालांकि यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। अचानक से थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगबर्थ ने उन्हें नॉटआउट करार कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी व फैंस खुशियां मनाने लगे। इसके बाद अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक लगाते हुए 139 रन बनाकर मैच में नाबाद रहे। इसके पीछे यह बात साफ हुई है कि थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने गलती से नॉटआउट की जगह आउट बटन दबा दिया था। अंपायर के इस फैसले को काफी देर तक मैच देख रहे लोग भी नहीं समझ पा रहे थे।2016 में इन T20 मैचों ने फैन्स के उड़ाए होश

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra