सीरिया और उसके आसपास इलाकों में आईएस ने काफी कहर बरपाया हुआ है। काला झंडा लिए यह आतंकी तमाम मासूमों की जान लेने से भी नहीं कतराते। लेकिन इस बीच एक और आतंकी संगठन जबात अल नुसरा का 3 फीट लंबा जिहादी चर्चा का विषय बन गया है।

सीरिया में आतंक फैलाने का काम
एक अरेबिक न्यूज वेबसाइट अल-मसदर न्यूज के मुताबिक, सीरिया में आईएस के अलावा कई और आतंकी संगठन सक्रिय हैं। इनमें से एक है अलकायदा का सहयोगी संगठन जबात अल नुसरा, यह संगठन भी सीरिया में काफी कहर बरपाए हुए है। रिपोर्ट की मानें, तो इस आतंकी संगठन में एक 3 फीट का जिहादी भी लड़ाई में हिस्सा ले रहा है। हालांकि इस लड़ाके का असली नाम तो किसी को नहीं पता लेकिन लोग इसे अबु अहमद अल चिहुआहुआ के नाम से बुलाते हैं। यह बौना जिहादी काफी खतरनाक है और इसका काम लोगों में दहशत फैलाना है।

राइफल के बराबर है लंबाई
न्यूज वेबसाइट ने इस बौने जिहादी की कुछ दो पिक्चरें वायरल की हैं। जिसमें कि एक फोटो में यह जिहादी एक ट्रक के बगल में खड़ा है। वहीं दूसरी फोटो में यह चश्मा लगाकर और यूनिफॉर्म पहने Kalashnikov assault rifle पकड़े हुए है। इस फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राइफल बड़ी है या जिहादी। वैसे अभी तक इस फोटो को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है। गौरतलब है इन दिनों सीरिया में हालात काफी नाजुक हैं। जहां एक ओर असद की मदद करने रूस इस लडा़ई में कूद गया है, तो वहीं अमेरिका रूस द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों पर सवाल खड़े कर रहा है।  
Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari