सोशल साइट्स फेसबुक पर भी इस साल देश्‍ा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा रहा है। हाल ही में फेसबुक ने साल 2015 में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर रहे टॉपिक्‍स की सूची जारी की है। प्रधानमंत्री के अलावा इस सूची में ई-कामर्स दूसरे नंबर और देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ कलाम तीसरे नंबर पर छाए रहे है।


ई-कामर्स क्षेत्र दूसरे नंबर पर जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया साइट्स के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर है। उनका जलवा पूरे साल बरकरार रहा है। इसके बाद ई-कामर्स क्षेत्र भी काफी पॉपुलर रहा। इसमें भी ऑफर आदि की वजह से यह ज्यादा छाया रहा। वहीं तीसरे नंबर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम भी काफी पॉपुलर रहे। इस साल डॉक्टर कलाम को दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। वहीं इसके अलावा इंडिया गेट, ताजमहल, मरीन ड्राइव आदि भी पॉपुलर टॉपिक्स में एक हैं। फेसबुक के मुताबिक फिल्म बाहुबली, सलमान खान, वर्ल्डकप मैच, आईपीएल, दीपिका पादुकोण, भारतीय सेना, नेपाल भूकंप इस साल इंडिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाले टॉपिक रहे।ये खास जगहें भी रहीं पॉपुलर
इसके अलावा फेसबुक पर भारत की खास जगहें भी पॉपुलर रहीं। जिनमें नंदी हिल्स, गेटवे ऑफ इंडिया, हर की पौड़ी हरिद्वार, कुतुब मीनार, मसूरी - पहाड़ियों की रानी, रामोजी फिल्म सिटी, स्वर्ण मंदिर अमृतसर आदि हैं। इसके अलावा अगर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए स्टीकर की बात करें तो उनमें बिस्किट इन लव, बिगली मिगली, लव बिगली मिगली, डांस पार्टी, मिनिओंस, बू एंड बडी, ताज, मिम ऑन द मूव, एंग्री बड्र्स और रिलाकुमा आदि हैं। सिर्फ भारत ही नहीं वैश्िवक स्तर से जुड़े मामले जैसे सीरिया और पेरिस में हाल के हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, सीरियाई नागरिक युद्ध और शरणार्थी संकट, यूनानी ऋण संकट, शादी समानता, आईएसआईएस के खिलाफ, चार्ली हेब्दो हमला, बाल्टीमोर विरोध प्रदर्शन व चार्ल्सटन शूटिंग और फ्लैग बहस भारत में पॉपुलर रहे।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra