-उल्टे-सीधे फोटो से अट गया टै्रफिक पुलिस का व्हाटअप ग्रुप

- ट्रेनिंग के अभाव में दम तोड़ रहा फोटो चालान अभियान

Meerut: एसएसपी ने 21 अगस्त को पुलिस लाइन में फोटो चालान मुहिम शुरू की थी, जिसमें टै्रफिक पुलिसकर्मियों को एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई थी। लेकिन प्रॉपर ट्रेनिंग न होने के कारण अभी मुहिम दम तोड़ती नजर आ रही है। पिछले चार दिनों में फोटो चालान व्हाट्सअप गु्रप पर लगभग 1000 फोटो भेजे गए, लेकिन उनमें से महज 300 ऐसे फोटो निकले जिन पर कार्रवाई हो सकती है। अन्यथा यह ग्रुप टै्रफिक पुलिसकर्मियों के कुशलक्षेम पूछने के काम आ रहा है।

ऐसे फोटो भेजे

- फोटो में गाड़ी की नंबर प्लेट स्पष्ट हो

- उलंघन किस नियम का है ये स्पष्ट दिख सके

- फोटो के साथ दिनांक, जगह व समय भी दें

- वाहन के साथ बैकग्राउंड स्पष्ट होने पर ही कार्रवाई संभव

-किसी परिसर में खड़े वाहन की फोटो न दें

इनके तहत भेजें फोटो

- नो पार्किंग, गलत नंबर प्लेट

- हेलमेट न लगाना

- बाइक पर तीन सवारी चलना

- चार पहिया वाहन पर चालक द्वारा सीट बेल्ट न लगाए जाने पर

फैक्ट एंड फीगर

- रविवार को हुआ था फोटो चालान का शुभारंभ

- अभी 8 एचटीपी को दिए गए कैमरे

- टै्रफिक पुलिस के व्हाट्सप गु्रप आए फोटो की संख्या 1000

- कार्रवाई लायक फोटो महज 300

- शहर में टै्रफिक पुलिस 72

- टीएसआई 3

- एचटीपी 11

वर्जन

अभी कुछ लोग फोटो चालान को ठीक से नहीं समझे हैं। उसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। धीरे-धीरे सब रूटीन में आ जाएगा।

-किरण यादव, एसपी टै्रफिक

--------

Posted By: Inextlive