अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर के लिए शुभकामनाएं भेजी है।

लंदन (रॉयटर्स) अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की प्रेग्नेंट मंगेतर कैरी साइमंड्स से कहा है कि वह जोड़ी की कोरोना वायरस से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बीमारी के साथ इंटेंसिव केयर में कई दिन बिताने के बाद जॉनसन अब कोरोना वायरस से उबर रहे हैं। साइमंड्स ने 4 अप्रैल को कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण का सामना करना पड़ा है, लेकिन ठीक हैं। अपने बयान में व्हाइट हाउस ने कहा, 'श्रीमती ट्रंप ने सुश्री साइमंड्स और प्रधानमंत्री जॉनसन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं और कहा कि अमेरिका उनके जल्द ठीक होने का प्रार्थना कर रहा है।'

जॉनसन को अस्पताल में मिली छुट्टी

बता दें कि कोरोना पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। रिकवरी के बाद अब वह घर वापस चले गए हैं। बता दें कि उन्होंने पहली बार 26 मार्च को यह बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हैं और फिर 5 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें 6 अप्रैल को इंटेंसिव केयर वार्ड में ले जाया गया जहां उन्होंने वायरस से उबरने का काम किया। फिर उन्हें 9 अप्रैल को इंटेंसिव केयर से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 10612 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉनसन सरकार देश में मजबूती से कोरोना वायरस का जवाब दे रही है।

Posted By: Mukul Kumar