भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने जीत का जश्न मना लिया। दरअसल भारतीय टीम आैर स्टाॅफ ने सोमवार सुबह मैदान पर फोटोशूट करवाया जबकि मैच ड्राॅ होने की खबर दोपहर में आर्इ।

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में ड्राॅ हो गया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वैसे तो टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में बढ़त बना चुकी थी मगर सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जब तक ड्राॅ की घोषणा नहीं हुई तब तक भारत को अफिशल विजेता घोषित नहीं किया गया। हालांकि विराट सेना ने खुद को पहले ही चैंपियन मान लिया था, इसका नजारा सोमवार सुबह मैदान पर देखने को मिला जब भारत ने सहयोगी स्टाॅफ के साथ जीत का जश्न मनाया और फोटोशूट करवाया।

The victory signs were out at India's photo session before the scheduled start of play on day five
It's still raining in Sydney: https://t.co/Jcaq9sG4KK #AUSvIND pic.twitter.com/PiY6pIHOlP

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) 7 January 2019


रिषभ पंत ने दिखाया विक्ट्री साइन

पिछले दो दिनों से सिडनी में हो रही बारिश से खेल काफी प्रभावित हुआ। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ये टेस्ट ड्राॅ रहेगा। भारतीय खिलाड़ी तो इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने विक्ट्री साइन के साथ फोटोशूट करवाया। खासतौर ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को जीत की खुशी ज्यादा दिखी। पूरी विराट सेना बारिश के बावजूद मैदान पर फोटो क्लिक कराने में जुटी रही।

कोहली ने खत्म किया 71 साल का सूखा

ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया ने पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा 1947 में किया था तब भारतीय टीम की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 71 सालों में कई भारतीय कप्तान आए और गए मगर जीत किसी को नसीब नहीं हुई, मगर अब विराट ने कंगारुओं को उनके घर पर हराकर इतिहास रच दिया।

सीरीज जीतने के बाद कोहली को आई अनुष्का की याद, मैदान में बुलाकर जताया प्यार
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के 28 कप्तान बदल गए

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari