-दरौली के ठाकुरद्वारा मंदिर से चोरी गई मूर्तियों का मामला

-एसडीएम को ज्ञापन देकर 18 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की

हृहृन्ह्र : सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव के ठाकुरद्वारा मंदिर से नौ दिन पूर्व चोरी गई बेशकीमती अति प्राचीन राधा-कृष्ण की मूर्तियों को बरामद करने में पुलिस नाकाम है। एक सप्ताह में घटना का खुलासा करने का पुलिस ने जो समय दिया था वह भी बीत चुका है। मूर्तियां बरामद न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हे। मंदिर से चोरी हुईं राधा कृष्ण की मूर्तियों की बरामदगी और घटना का खुलासा ना होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर 17 अप्रैल तक घटना का खुलासा ना हुआ तो 18 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

बताते चलें कि गत 7 अप्रैल को दरौली गांव स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से रात में चोरों ने राधा कृष्ण की मूर्तियां पार कर दी थी। खोजी डाग जैकी ने एक विशेष वर्ग के घर में दो बार जाकर उस घर के किसी सदस्य के चोरी में शामिल होने का संकेत दिया था। ग्रामीण जगदीश तिवारी, लक्ष्मीनारायण बाजपेई, मुशर्रत खां, रामयश तिवारी आदि ने बताया की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इससे घटना का खुलासा नहीं हो पा रहा हे। ग्रामीणों का आरोप है राजनीतिक दबाव में पुलिस जानबूझ कर घटना का खुलासा नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगते हुए मूर्तियां बरामद कराने की गुहार लगाई गई है। उपजिलाधिकारी शशिकांत प्रसाद ने ग्रामीणों को शीघ्र घटना का खुलासा कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में करीब एक सैकड़ा लोग शामिल थे।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999

Posted By: Inextlive