पर्यावरण और फिटनेस के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से फॉच्र्यून प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-10 का आयोजन सात अक्टूबर यानि संडे को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा

- फॉच्र्यून प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-10 संडे को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में

- सुबह 7:00 बजे चीफ गेस्ट करेंगे फ्लैग ऑफ

हाईलाइटर

रिपोर्टिग टाइम : सुबह 5 बजे

फ्लैगऑफ : सुबह 7 बजे

स्थान : केडी सिंह बाबू स्टेडियम

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : पर्यावरण और फिटनेस के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से फॉच्र्यून प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-10 का आयोजन सात अक्टूबर यानि संडे को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। सुबह 7 बजे चीफ गेस्ट फ्लैग ऑफ कर पैडल मार्च का आगाज करेंगे।

बाइकॉथन का रूट
साइकिल रैली बाबू स्टेडियम से शुरू होकर नेशनल कॉलेज, सिकंदरबाग, हजरतगंज, सिविल हॉस्पिटल, गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा, बहुखंडी विधायक आवास, दैनिक जागरण चौराहा होते हुए वापस केडी सिंह बाबू स्टेडियम आएगी। इसमें शामिल होने के लिए आपको सुबह 5 बजे हर हाल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचना होगा।

बॉलीवुड गीतों पर डांस
बाइकॉथन सीजन-10 में मस्ती का तड़का भी लगेगा। 'रिदम डांस फैक्ट्री' के कलाकार अपनी खास परफार्मेस देंगे। संस्था के निदेशक सागर शान और प्रियंका रघुवंशी के निर्देशन में डांसर देशभक्ति से ओत प्रोत शो करेंगे। वहीं बॉलीवुड डांस के साथ वेस्टर्न डांस स्टेप आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। साथ ही बैंड परफॉर्मेस भी होगी। वहीं शहर के सिंगर हितेंद्र नगमे पेश करेंगे।

स्वावनम बैंड ग्रुप की परफार्मेस
शहर के बेहतरीन बैंड में शुमार स्वावनम बैंड बाइकॉथन में अपनी परफॉर्मेस का जलवा बिखेरेगा। जिसमें ड्रमर वत्सल मिश्रा, लीड गिटारिस्ट शिवम राज, गिटारिस्ट व वोकलिस्ट मयूर सागर, म्यूजिक कंपोजर निखिल श्रीवास्तव, एंकर जैन की टीम बॉलीवुड गीतों से लोगों का मनोरंजन करेगी।

यह भी रहेंगे मौजूद
बाइकॉथन सीजन-10 में विशिष्ट अतिथि के रूप में एलयू के वीसी एसपी सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया, डीएम कौशल राज शर्मा, खेल निदेशक आरपी सिंह, इंटरनेशनल एथलीट सुधा सिंह, नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

शानदार ईनाम जीतने का मौका
इवेंट में आप लकी ड्रॉ में आकर्षक ईनाम भी जीत सकते हैं। हर साल की तरह इस बार भी बंपर प्राइज में साइकिल मिलेगी। लकी ड्रॉ का नंबर आपके पास मौजूद रजिस्ट्रेशन से मिलाया जाएगा।

ये होंगे ईनाम
बाइकॉथन में आप पांच साइकिल, पांच वीआर बॉक्स, पांच फॉच्र्यून रिफाइंड ऑयल के पांच लीटर वाले जार, 20 सन ग्लासेस जीत सकते हैं।

समय का रखें ध्यान
बाइकाथन रैली का आगाज सुबह 7:00 बजे होगा। इसके लिए जरूरी है कि सुबह 5 बजे आप हर हाल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचें। वहीं आपको किट दी जाएगी।

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का मौका
अगर आप बाइकॉथन का रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गये हैं तो संडे सुबह पांच बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस सौ रुपए है।

रेस नहीं ये रैली है
इसका ध्यान रखें कि बाइकॉथन रेस नहीं एक रैली है। इसमें फ‌र्स्ट, सेकंड व हार-जीत मायने नहीं रखती। इसका मतलब आपको सेहत व पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। इसके अलावा आपके पास जो फॉर्म है उसे संभालकर रखें। रिफ्रेशमेंट कूपन दिखाने पर आपको रिफ्रेशमेंट मिलेगा, वहीं किट कूपन देने पर आपको किट दी जाएगी। बाकी रजिस्ट्रेशन के आधार पर निकलने वाले लकी ड्रॉ का नंबर आपके पास मौजूद रजिस्ट्रेशन से मिलान किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था
बाइकॉथन के निर्धारित रूट पर जगह-जगह पानी के काउंटर की व्यवस्था होगी। रैली के आगे ट्रैफिक पुलिस का दस्ता चलेगा। साथ ही सीएमओ की ओर से एक मेडिकल टीम व एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी।

इनका विशेष सहयोग
फॉच्र्यून प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-10 में सीतापुर रोड़ स्थित सुश्रुत हॉस्पिटल, संत विनोबा सेवा आश्रम तंबाकू मुक्त लखनऊ रमेश भइया का विशेष योगदान है।

ये हैं स्पांसर्स
फॉच्र्यून रिफांइड सोयाबीन ऑयल प्रजेंट्स एवन साइकिल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन 10

सर्पोटेड बाई

अशोक मसाले

विनोबा सेवा आश्रम

पॉवर्ड बाई

रॉलको टॉयर्स

रेपल

रिफ्रेशमेंट पार्टनर

अनमोल बिस्किट्स

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर

इंडिया न्यूज

मल्टीप्लेक्स पार्टनर

कार्निवल सिनेमाज

रेडियो पार्टनर

रेडियो सिटी

गिफ्ट पार्टनर

वीएलसीसी

Posted By: Inextlive