नवरात्री के साथ ही त्‍योहारों की शुरूआत हो गयी है और इसी के साथ शुरू हो गई है ऑनलाइन शॉपिंग सेल भी। तमाम ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अपने शानदार ऑफर सामने रख कर ग्राहकों को लुभाने में लग गई हैं। इनमें डिस्‍काउंटस से लेकर सस्‍ते ऑफर और तमाम स्‍कीम के जरिए लोगों को खरीददारी करने का मौका दिया जा रहा है। आइये जाने क्‍या है इन सेल्‍स में खास।

 


 

नवरात्री को भुनाने का प्रयास 
नवरात्रि के दिनों में लोग अच्छे कामों की शुरूआत करते हैं जो पितृपक्ष में रोक दिये जाते हैं। आगे त्योहारों और वेडिंग सीजन दोनों की शुरूआत हो रही है। इसी लिए नवरात्रि के पहले दिन से ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां अपने बड़े बड़े ऑफर के साथ सामने आ गई हैं। ज्यादातर नवरात्र के दौरान ही लोगों को खरीददारी के लिए आकर्षित कर रही हैं। जैसे फ्लिपकार्ट ने द बिग बिलियन डे के नाम से अपनी सेल शुरू की जो 20 तारीख को शुरू हो गई और 24 तक चलेगी। वहीं अमेजन ने अपनी फेस्टिव सेल नवरात्र के पहले दिन 21 सितंबर से शुरू की है और ये 25 तारीख तक चलेगी। वहीं ब्रांड फैक्ट्री की सेल 22 तारीख यानि आज से शुरू हो कर 2 अक्टूबर तक रहेगी। स्नैपडील ने भी भी अपने दुर्गापूजा ऑफर की शुरूआत 21 तारीख से कर दी है और पूरे नौदिन चलेगी। 

महंगी कारों के मालिक! बुगाती से शाहरुख तो फरारी से चलते हैं गौतम सिंघानिया

 

कैटेगरी भी बंटी 
इतना ही नहीं इन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने अपनी सेल को कई कैटेगरी में बांटा है। जैसे स्नैपडील हर दिन एक अलग ऑफर देने की योजना बना रही है तो ब्रांड फैक्ट्री हर सामान पर अलग छूट की बात कर रही है। अमेजन पर जहां कुछ चीजों पर हर दिन कुछ घंटों से लेकर एक दिन का ऑफर है तो फ्लिपकार्ट खास डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए छूट के ऑफर लाई है।

आधार से जुड़ी ये तारीखें याद कर लीजिए नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

 

कहीं बिड और विन तो कहीं गोल्डन आवर
ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए हर कंपनी का अपना फंडा है जैसे फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वो कुछ एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स पर बिड ऐंड विन का ऑप्शन दे रही है। वो 20 से 24 सितंबर तक फैशन, टीवी, अप्लायेंसेस और होम व फर्नीचर का सामान सेल करेगी जबकि 21 से 24 सितंबर के बीच मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज मिलेंगी। वहीं अमेजन की सेल में कैशबैक डिस्काउंट के अलावा सेल के दौरान रात 9 बजे से लेकर 12 बजे तक गोल्डन आवर भी रहेगा जिसमें एक्सक्लूसिव डील्स मिलेंगी। 

बुलेट ट्रेन से भी तेज चलने वाली कारें, सवा घंटे में अहमदाबाद से मुंबई

Business News inextlive from Business News Desk


Posted By: Molly Seth