चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मालिकों ने जो भी सोच कर टीम की कुल कीमत महज पांच लाख रुपये लगायी हो लेकिन इस पर शुरू हुए विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. आईपीएल की गवर्निंग कांउसिल ने तो इस कीमत को स्‍वीकारने से इंकार कर ही दिया है अब इंर्न्‍फोसमेंट डिपार्टमेंट ने भी कीमत पर अपनी हैरानी जाहिर करते हुए एक आदेश देकर कहा है कि उसे इस बारे में पूरी जानकारी दी जाए.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व मुखिया एन श्रीनिवासन और विवादों का चोली दामन का साथ है. श्रीनिवासन, उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स और आइपीएल टीम चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स (सीएसके) एक फिर सुर्खियों में है. ताजा विवाद सीएसके की बेतुकी कीमत को लेकर है. सबसे पसंदीदा और निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम के मालिकों ने उसकी कीमत महज पांच लाख रुपये आंकी है. हालांकि नवगठित आइपीएल संचालन समिति ने इस कीमत को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है और टीम की बिक्री को मंजूर नहीं किया है.
इंडिया सीमेंट्स ने महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली आइपीएल फ्रेंचाइजी को एक सहायक कंपनी को फरवरी में बेतुके दाम पर बेच दिया था. नियमों के मुताबिक बीसीसीआइ का कोई सदस्य आइपीएल टीमों में हिस्सेदारी नहीं ले सकता. आइपीएल-6 के दौरान मैच फिक्सिंग का विवाद बढ़ा तो श्रीनिवासन ने कोर्ट के आदेश के बाद टीम की कंपनी बदलकर चेन्नई सुपरकिंग्स लि. कर दी. नियम यह कहता है कि यदि कोई टीम अपनी फ्रेंचाइजी बेचती है तो उसे बोर्ड को उस राशि का पांच फीसदी देना पड़ता है. श्रीनिवासन ने जब फ्रेचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स लिमिटेड कंपनी को बेची तो बीसीसीआइ को महज 25 हजार रुपये मिले.

हैरानी की बात यह है कि पुरानी संचालन समिति ने टीम के इस मूल्यांकन पर कोई सवाल भी नहीं उठाया. यह मामला नई संचालन समिति के बनने के बाद सोमवार को हुई बैठक में सामने आया. पिछले साल अमेरिका स्थित एक सलाहकार कंपनी ने इस टीम की कीमत 450 करोड़ रुपये आंकी थी.
सिंधिया ने पूछा कि बस 25 हजार
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाया, जो बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह कैसे मुमकिन है कि सीएसके की कीमत पांच लाख रुपये है और वह भी जब इंडिया सीमेंट्स बीसीसीआइ को वार्षिक फ्रेंचाइजी फीस 40 करोड़ रुपये चुकाती है. अब 26 अप्रैल को कोलकाता में होने वाली बीसीसीआइ वर्किंग कमेटी की बैठक में इस मामले पर चर्चा होगी.
 
ईडी भी हुई हैरान
सीएसके की विवादास्पद कीमत का खुलासा होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में कूद गया है. ईडी ने इससे संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं. गौरतलब है कि सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, आर अश्विन और ब्रेंडन मैकुलम जैसे स्टार खिलाडिय़ों से सजी यह टीम दो बार आइपीएल खिताब जीत चुकी है, जबकि तीन बार उपविजेता रही है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth