पेरिस बेहद ही गर्ली गर्ल है. उसे नेल पेंटिग करना बेहद पसन्द है. पेरिस एक्टिंग की दीवानी है और बचपन से ही उसे एक एक्ट्रेस बनना है. मैं उसे मेरी स्वीट प्रिंसेस कहती हूं. ब्लैंकेट अभी बहुत छोटा है और हर छोटी सी बात पर रोने लगता है


माइकल जैक्सन की पहली बरसी पर बात करते हुए जैक्सन के बच्चों की आंटी ने कहा कि उन्हें बच्चों की चिन्ता है. आंटी अलेक्जेन्ड्रा नें मीडिया से डिटेल में बात की और चिन्ता जताई कि 85 साल दादी के गुजरने के बाद बच्चों का क्या होगा. माइकल जैक्सन के मौत के बाद अलेक्जेन्ड्रा ने ही बच्चों की देखभाल का जिम्मा सम्हाला था

अलेक्जेन्ड्रा का मानना है कि जैक्सन के तीनों बच्चे प्रिन्स, पेरिस औऱ ब्लैन्केट अपने पापा की तरह ही बेहद टैलेन्टेड हैं और वे माइकल की कमी महसूस करते हैं. उन्होने कहा कि ये बच्चे जब उनके साथ रह रहे थे तो वे कोशिश करती थीं कि उन्हे अपने पापा की कमी न खले.


आंटी कहती हैं कि ये बच्चे बेहद मासूम हैं और इन्हें नौकरों की नहीं परिवार की जरूरत है. उनके मुताबिक जैको एक अच्छे डैडी थे भले ही वो उस समय तमाम दिक्कतों में जूझ रहे हों. इसका सबूत यह है कि 9 साल का ब्लैन्केट भी अपने डैडी को काफी मिस करता है.

बड़े बेटे प्रिन्स के बारे में बताते हुए अलेक्जेन्ड्रा कहती हैं कि वो एक टफ ब्वाय है और काफी इंटेलीजेन्य है. उसे काफी नालेज है और वो किसी भी सब्जेक्ट पर घन्टों बात कर सकता है. उसे डिस्कवरी और हिस्ट्री चैनल देखना बहुत पसंद है. वो मूवीमेकर पर मूवी बनाता है. अपने दोस्तों के बीच में वो हमेशा लीडर रहना ही पसंद करता है. आंटी के मुताबिक उन्होने प्रिंस को कभी भी अपने पापा के लिये रोते नहीं देखा. शायद वह इस दुख को मन में ही रखता है. ‘पेरिस बेहद ही गर्ली गर्ल है. उसे नेल पेंटिग करना बेहद पसन्द है. पेरिस एक्टिंग की दीवानी है और बचपन से ही उसे एक एक्ट्रेस बनना है. मैं उसे मेरी स्वीट प्रिंसेस कहती हूं. ब्लैंकेट अभी बहुत छोटा है और हर छोटी सी बात पर रोने लगता है’. अलेक्जन्ड्रा ने कहा कि वे इन बच्चों को बहुत मिस करती हैं और अभी भी उन्हे अपना परिवार मानती हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard