-33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर कांट्रैक्टर का एक इम्प्लाई घायल

KANPUR: फ्फ् हजार वोल्ट की लाइन गुजरने के बावजूद भी केस्को के म्योर मिल सबस्टेशन में अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का काम किया जा रहा है। इस जानलेवा लापरवाही का शिकार संडे को केस्को कांट्रैक्टर का एक इम्प्लाई बना। ये तो किस्मत अच्छी थी कि बड़ा हादसा बच गया। बावजूद इसके फ्फ् हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर इम्प्लाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। इससे म्योर मिल सबस्टेशन में अफरातफरी मच गई। आनन -फानन उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। इम्प्लाइज के मुताबिक आजाद नगर ट्रांसमिशन से म्योर मिल सबस्टेशन तक नई लाइन बिछाने का काम गाजियाबाद की कैपिटल कम्पनी के सचिन शर्मा कर रहा है। आज म्योर यार्ड के पास अंडरग्रा्रउंड केबिल बिछाने के लिए खुदाई की जा रही थी। वहीं पर लकडि़यां पड़ी हुई । एक इम्प्लाई उन्हें हटा रहा था। जो फ्फ् हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गई। इससे इम्लाई को जोर का झटका लगा। वह वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन उसे हॉस्पिटल ले जाया गया है। चीफ इंजीनियर एकेएस चौहान ने बताया कि घायल इम्प्लाई की हालत ठीक है। उसे घर भेज दिया गया है। हालांकि वे इम्प्लाई का नाम नहीं बता सके।

Posted By: Inextlive