Bareilly: विंडरमेयर में फ्राइडे को 'वीर अभिमन्यु' नाटक की रिहर्सल हुई. नाटक के रिहर्सल के दौरान टीवी आर्टिस्ट शिशिर शर्मा ने सिटी के कलाकारों को एक्टिंग के टिप्स दिए. उन्होंने कलाकारों का परखने के बाद उनकी तारीफ भी की. इस दौरान शिशिर की वाइफ लता भी मौजूद थीं.


थिएटर फेस्ट के लिए तैयारीसिटी के थिएटर आर्टिस्ट 24 जनवरी से होने वाले थिएटर फेस्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए वह सिटी के विंडरमेंयर में रिहर्सल कर रहे हैं। इसी क्रम में कलाकारों ने फ्राइडे को 'वीर अभिमन्यु' प्ले का रिहर्सल किया। नाटक में अभिमन्यु का रोल प्ले कर रहे दानिश खान के अभिनय की सभी ने तारिफ की। वहीं अर्जुन बने पंकज कुकरैती, दुशासन बने धर्मवीर, जयव्रत बने अजय चौहान और श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे कौशल किशोर ने भी कैरेक्टर के साथ पूरा न्याय किया।एक्टिंग के दिए टिप्स प्ले की रिहर्सल खत्म होने के बाद शिशिर ने सभी कलाकारों को डायलॉग डिलिवरी और बॉडी लैंग्वेज का तालमेल बनाने के टिप्स दिए.  उन्होंने बताया कि डॉयलाग डिलीवरी में थिएटर के अकॉर्डिंग लाउडनेस को मेंटेन करने और दर्शकों को बांधे रखने के लिए प्ले में बराबर पंच बनाए रखना जरूरी होता है।


'आजकल के डेली सोप्स में नहीं है क्रिएटिविटी के लिए स्पेस'

थिएटर और टेलीविजन में कोई कम्पेरिजन नहीं है। टेलीविजन में अब क्रिएटिविटी की गुंजाइश कम होती जा रही है। वहीं थिएटर कलाकार और दर्शक दोनों की कला की प्यास को बुझाने का सबसे बड़ा साधन बनता जा रहा है। हालांकि हिंदी थिएटर वह मुकाम हासिल नहीं कर पाया है, जहां उसे होना चाहिए था। मगर अच्छे प्ले और कलाकारों ने उम्मीदें कायम रखी हैं। इंडियन थिएटर और टेलीविजन के बारे में यह बातें प्रख्यात टीवी आर्टिस्ट शिशिर शर्मा ने कहीं। वह विंडरमेयर में चल रहे वर्कशॉप में शामिल होने के लिए सिटी में थे। आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले डेली सोप्स में अब क्रिएटिविटी के लिए स्पेस कम हो गया है। उम्रदराज कैरेक्टर्स को निभाने के लिए बहुत कम उम्र के आर्टिस्ट्स को आगे कर दिया जाता है। जिससे कैरेक्टर में वह भाव नहीं आ पाता जो होना चाहिए। टीआरपी के खेल में क्वालिटी से कॉम्प्रमाइज हो रहा है। उन्होंने बताया कि फरवरी तक उनकी नई फिल्म 'जयंत भाई की लव स्टोरी' भी रिलीज हो जाएगी।

Posted By: Inextlive