सोमवार की रात 12 बजे चुटिया रेलवे काॅलोनी की एक घर में चोर घुसे और पांच घंटे तक चोरी करते रहे। चोर बोरी भर-भर कर घर से सामान लादते रहे। यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घर के लोग रिश्तेदार के यहां गए हुए थे।


रांची (ब्यूरो)। रांची की चुटिया रेलवे कॉलोनी में बेखौफ चोरों ने रेलवे के मेडिकलकर्मी का पूरा घर साफ कर दिया। लाखों के गहने, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, स्पीकर सहित बच्चों के कपड़ों और खिलौने तक चुरा लिया। यही नहीं घर का गद्दा, रूम हीटर तक नहीं छोड़ा। बोरे में सामान भर उसे पीठ पर लादा और घर से बाहर निकलकर सामान पहुंचाया। फिर वाशिंग मशीन को सरकाते हुए ले गया। चोर ने पूरा घर साफ करने में करीब पांच घंटे लगाए। चोर का अबतक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र के नार्थ कॉलोनी रेलवे क्वार्टर डीएस-104 बी में रहने वाले पंकज कुमार के घर बीते सोमवार की देर रात चोरी की घटना हुई।गए थे रिश्तेदार के घर
पंकज कुमार बीते सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ हातमा स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। मंगलवार की सुबह जब वे चुटिया के रेलवे कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा देख कर चौंक गए। घर के अंदर घुसे तो देखा पूरा सामान साफ किया जा चुका है। कुछ सामान थे, जो बिखरे पड़े थे। सारे कीमती सामान गायब थे। अलमारी टूटा पड़ा था। पलंग की प्लाई भी खुली हुई थी। घर में रखे नकद 52 हजार रुपये भी गायब थे।


सामान ले जाकर पीछे तक छोड़ाचोरी की पूरी वारदात पड़ोस में लगी एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें देखा गया है कि चोर घर से सामान भरकर घर से कुछ दूरी पर एक घर के पीछे लाकर छोड़ता गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि चोरों की संख्या से दो से तीन थी। एक घर में घुसा है, जबकि अन्य वाहन या पैदल उसे लेकर भागने में लगे थे। चोरी की इस घटना के बाद रेलवे कर्मी पंकज का पूरा परिवार सदमे में है। वही पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों की पहचान की कोशिश में जुट गई है। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।ये ले गए चोरसोने की अंगूठी, कान की बाली , मंगलसूत्र, पायल , बिछिया, एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, उठाकर ले गया। पंकज का कहना था कि ऐसी चोरी के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना। चोरों ने साड़ी, कोर्ट सूट, मोबाइल, स्वेटर, टीवी का रिमोट, मिक्सर ग्राइंडर, बच्चों का कपड़ा और बच्चों का खिलौना तक अपने साथ ले गए।ranchi@inext.co.in

Posted By: Ranchi Desk