- पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, कोई जांच को भी नहीं गया

ALLAHABAD: धूमनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के झलवा में सेलफोन दुकान में 22 दिन के भीतर दूसरी बार चोरी हो गई। रविवार रात सेंध लगाकर घुसे चोर 80 हजार रुपए के सेलफोन उड़ा ले गए। सुबह जब दुकान खोलने मालिक शुभम केसरवानी पहुंचा तो हालात देखकर उसके होश ही उड़ गए। उसने धूमनगंज थाने की पुलिस को खबर दी और तहरीर दी लेकिन एफआईआर दर्ज करना तो दूर की बात है, कोई उसकी दुकान पर झांकने तक नहीं गया।

राजरूपपुर का है रहने वाला

शुभम राजरूपपुर का रहने वाला है। उसने झलवा चौराहे के पास ओम मोबाइल सेंटर नाम से शॉप खोल रखी है। वह सेलफोन रिपेयरिंग का काम भी करता है। रविवार रात करीब नौ बजे शुभम दुकान में ताला लगाकर घर चला गया। वह सोमवार सुबह आठ बजे दुकान खोलने पहुंचा तो नजर पीछे की दीवार पर पड़ी। दीवार में बड़ा छेद था। वह भागकर दुकान के भीतर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। शुभम के मुताबिक 40 हजार के सेलफोन, 10 हजार के रिचार्ज कूपन, 12 हजार के मेमोरी कार्ड व पुराने हैंडसेट गायब थे। आरोप है कि वह शिकायत करने पहले राजरूपपुर पुलिस चौकी पहुंचा तो उसको वहां से भगा दिया गया। शुभम के मुताबिक उसकी दुकान में लास्ट मंथ 28 नवंबर को भी चोरी हुई थी। चोर ढाई लाख रुपए के सेलफोन उड़ा ले गए थे।

Posted By: Inextlive