- चोरी के इलेक्टॉनिक सामान बेचने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

-12 मार्च को डीजे की दुकान में हुई थी लाखों की चोरी

CHANDAULI: सकलडीहा कोतवाली के तुलसी आश्रम बाजार में बीते क्ख् मार्च को डीजे की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की चोरी के मामले में शुक्रवार को दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सकलडीहा रेलवे स्टेशन से पकड़े गए दोनों युवकों के पास से चोरी के सामान के भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

स्टेशन पर घूमना पड़ा भारी

पिछले महीने क्ख् मार्च को तुलसी आश्रम बाजार निवासी पप्पू मौर्या के डीजे की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रूपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोर चुरा ले गए थे। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए हवा में तीर चला रही थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चोरी का सामान बेचने की फिराक में दो युवक सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे हैं। कोतवाल अजय अवस्थी हमराहियों के साथ जब रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें देख युवक भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर युवकों को धर दबोचा। पुलिस की कड़ाई पर पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे चोरी के सामान को बेचने के लिए जा रहे थे। वहीं कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए युवक सुनील कुमार राय निवासी पीथापुर व दिलबहार निवासी खनवां, थाना रोहनियां वाराणसी के रहने वाले हैं। युवकों के पास से चोरी के दो एम्पलीफायर मशीन व और अन्य इलेक्ट्रॉनिक के सामान बरामद हुए। युवकों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई राधेश्याम सरोज, सिपाही राहुल सिंह व रणजीत यादव मौजूद थे।

फोटो परिचय ख्ख्सीएचए 08 चंदौली।

Posted By: Inextlive