- एग्जॉस्ट काटकर घुसे थे चोर, दुकान खोला तो पता चला

ALLAHABAD: कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के मीरगंज में ओम मार्केट में चोरी हो गई। आभूषण कारीगर की दुकान का एग्जॉस्ट खोलकर घुसे चोर सोने के अ‌र्द्ध निर्मित गहनों व सोने के कतरन को ले उड़े। चोरी गए सोने की कीमत दो लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। खबर पाकर पुलिस व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची।

संडे को बंद थी दुकान

चोरी उमेश वर्मा की दुकान में हुई। उमेश कुमार गऊघाट के रहने वाले हैं। मीरगंज के ओम मार्केट की दूसरी मंजिल पर उनकी दुकान है। वह आर्डर पर ज्वेलरी तैयार करते हैं। शनिवार को वह दुकान बंद करके गए थे। संडे को दुकान नहीं खुली। वह सोमवार को 10 बजे दुकान पर पहुंचे। जैसे ही शटर उन्होंने उठाया, होश ही उड़ गए। पूरी दुकान का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। रोशनदान में लगा एग्जास्ट गायब था। उनको माजरा समझ में आने में एक भी मिनट नहीं लगा। तुरंत पुलिस को खबर दी गई। मीरगंज में ज्वेलरी कारीगरों की दुकान में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की गई है। खास बात यह है कि अधिकांश चोरी बाजार बंदी वाले दिन ही हुई।

Posted By: Inextlive