-चोरों ने आसानी से लाखों की ज्वैलरी उड़ाई

- बेटे की दस दिन पहले ही हुई थी शादी

KAUSHAMBI (16 Dec JNN):

कोखराज के गिरिसा मजरा जिल्लापर के एक रिटायर्ड दारोगा के घर में सोमवार की रात चोरों ने ख्0 हजार कैश समेत लाखों की ज्वैलरी उड़ा दी। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी।

जिल्लापर निवासी वीरेंद्र कुमार पांडेय सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हैं। दस दिन पहले उन्होंने अपने बेटे मनीष कुमार पांडेय की शादी की थी। सोमवार की रात करीब क्ख् बजे वीरेंद्र पांडेय टीबी देखते रहे। बिजली कटने के बाद वह सो गए। रात में घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर चोर भीतर घुसे। कमरे में भूसा रखा था, उसको बाहर निकालकर कमरे में घुसे। इसके बाद मनीष के कमरे में रखे तीन बक्से उठा ले गए, बगल में कमरे में रखी आलमारी तोड़ कर ख्0 हजार रुपया नकद समेत चार सोने की अंगूठी, हार, मंगलसूत्र, झुमका, बाला, माथबेंदी, आधा किलो चांदी की करधनी आदि पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान उन्हें चोरों की भनक तक नहीं लगी। सुबह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची कोखराज थाना क्षेत्र के ¨सघिया चौकी की पुलिस ने मौका-मुआयना किया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Posted By: Inextlive