SORAON ( 9 Sept, JNN ): पुलिस चौकी के सामने स्थित आभूषण की दुकान से लाखों के गेहने समेट कर चोर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर गायब ज्वैलरी को देख व्यापारी का चेहरा फक पड़ गया। सूचना मिलते ही आस पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। खबर मिलते पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने मौके से चोरी के दौरान ताला तोड़ने के लिए प्रयोग में लाए गए सामान बरामद किए हैं।

मां का इलाज कराने गया था व्यापारी

लालगंज के शिवटोला निवासी मनीष कुमार अग्रवाल की जेठवारा रोड पर पुलिस चौकी के सामने ज्वैलरी की दुकान है। पत्‍‌नी के साथ वे सोमवार को मां का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे। रोज की तरह दुकान में को ज्ञानदेव पांडेय ने खोला और रात में बंद कर घर चला गया। रात में ही चोर नीम के पेड़ के सहारे छत से होते हुए कुंडी तोड़कर दुकान के घुस गए। अंदर रखी तिजोरी तोड़कर उसमें रखे जेवरात को लेकर वे आसानी से फरार हो गए। व्यापारी मनीष अग्रवाल गुरूवार की सुबह दुकान खोला तो अंदर का नजारा देख वे दंग रह गया। सारे जेवरात गायब थे। खबर सुनते ही दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को दुकान के पीछे स्थित खेत से दो लोहे के राड व चार पेचकस मिले हैं। भुक्तभोगी के मुताबिक दुकान से करीब पांच लाख के कीमत के जेवरात गायब हुए हैं। तहरीर मिलने पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive