जमीन के विवाद में तड़तड़ाई गोलियों से दहशजदा हो गए मोहल्ले के लोग

PRAYAGRAJ: रविवार को सुबह करीब बारह बज रहे थे। रसूलाबाद के जोंधवल स्थित छोहारा हनुमान मंदिर के पास गोलियां तड़तड़ाने लगीं। कई राउंड हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहशत में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फायरिंग कर रहे लोग फरार हो गए। पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

देर शाम तक नहीं दी गई तहरीर

शिवकुटी थाना क्षेत्र के जोंधवल छोहारा हनुमान मंदिर के पास दो लोगों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कहासुनी होने लगी। बताते हैं कि देखते ही देखते एक पक्षी राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक कई राउंड की गई हवाई फायरिंग से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच के बाद पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को उठा कर थाने चली गई। इंस्पेक्टर शिवकुटी अवधेश प्रताप सिंह कहा कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उठाए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive