- देर रात मंदिर से तीन लाख की नकदी और सामान चोरी

- पिछले कुछ समय में 11 चोरियों का नहीं हो सका खुलासा

DEHRADUN: राजधानी देहरादून में एक के बाद एक चोरियों ने पुलिस के होश उड़ा रखे हैं। स्थिति यह है कि पुलिस पिछले कई मामलों का खुलासा तक नहीं कर सकी है। इधर सोमवार को नेहरू कॉलोनी इलाके में एक ट्रैवल एजेंसी मालिक के घर दोहपर में पौने तीन लाख की चोरी के मामले में पुलिस मुकदमा ही दर्ज कर रही थी, कि कोतवाली के नेशविल्ला रोड स्थित मंदिर में चोरों ने ताला चटकाकर लगभग तीन लाख की नकदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। धारा चौकी इंचार्ज मनमोहन नेगी ने बताया मामले में तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।

मंदिर के चटकाए ताले

जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके में स्थित नेशविल्ला रोड पर कॉलोनी में एक शिव मंदिर है, जहां सोमवार देर रात चोरों ने मंदिर का ताला चटकाकर अल्मारी में रखे करीब फ् लाख रुपए के जेवर और दानपात्र में रखी करीब ख्भ्- फ्0 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस फिलहाल आस पास के सीसीटीवी फुटेज को ख्ागाल रही है।

इन चोरियों का नहीं हो सका खुलासा

- क्भ् जुलाई को आईटी पार्क में मंसूर अहमद के घर चोरी

- ख्9 जुलाई नेहरू कॉलोनी स्थित सरस्वती विहार में मुकेश रयाल के घर लाखों की चोरी

- क्भ् अगस्त को प्रेमनगर स्थित श्यामपुर में पतंजलि स्टोर से म्भ् हजार चोरी

- क्म् अगस्त को राजपुर में निर्माण निगम के सुपरवाइजर के घर से 90 हजार चोरी

- ख्क् अगस्त को पटेलनगर स्थित आईएसबीटी में जेपी तिवारी के घर लाखों की चोरी

- 7 सितंबर को पटेलनगर में मनमोहन सिंह की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी

- 7 सितंबर नेहरू कॉलोनी के इंद्रप्रस्थ में ऋतु नेगी के घर हीरे की अंगुठी और नकदी चोरी

- क्9 सितंबर को नेहरू कॉलोनी के नवादा में लखपत सिंह के घर ख् लाख 80 हजार चोरी

चोरियों में नेहरू थाना अव्वल

शहर में पिछले कुछ दिनों में लगातार एक के बाद एक चोरी में से अभी भी क्क् चोरियों का खुलासा बाकी है। इन सभी चोरियों में नेहरू कॉलोनी थाना सबसे अव्वल है। नेहरू कॉलोनी थाना इलाके में पिछले डेढ़ महीने में भ् बड़ी चोरियां हुई है।

Posted By: Inextlive