BAREILLY: एक महिला किला थाना में समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। वह अपनी प्रॉब्लम बता ही रही थी कि एपी सिटी के सामने ही उसके पास धमकी भरा फोन आया। इस पर एसपी सिटी को भी शक हुआ। क्योंकि महिला शिकायत करने पहुंची और धमकी करने वाले का फोन आ गया। एसपी सिटी ने तुंरत इस मामले में केस के आईओ को तलब कर लिया। आईओ को जमकर लताड़ लगाकर आरोपी को ख्ब् घंटे में अरेस्ट करने का आदेश जारी कर दिया।

एक माह से धमका रहा

महिला का आरोप है कि भमौरा का रहने वाला आरोपी उसे एक महीने से फोन पर धमका रहा है। वह उसे भमोरा बुलाता है और साफ कहता है कि पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। इसके अलावा सभी थानों में समाधान दिवस में जमीन से ही जुड़े मामले सामने आए। सभी जगह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मामलों का निस्तारण किया गया जिनका निस्तारण नहीं हो सका उन्हें अगली डेट दे दी गई। एसपी सिटी ने समाधान दिवस के दौरान इज्जतनगर व किला के दरोगाओं को उनकी जिम्मेदारी के साथ-साथ उनकी अहमियत के बारे में भी बताया। क्योंकि ज्यादातर दरोगा समाधान दिवस में ढीले-ढाले नजर आ रहे थे।

Posted By: Inextlive