Patna: मगध महिला कॉलेज की स्टूडेंट के हंगामे और प्रदर्शन के बाद भी करोड़ों की लागत से कंवेंशन हॉल का काम शुरू हो गया है. लेकिन असल प्राब्लम तो तब आने वाली है जब इस सड़कों का यूज और भी बढ़ जाएगा.


एक करोड़ लोगों को ट्रैफिक प्राब्लम रहती हैहजारों लोगों का यहां आना जाना शुरू हो जाएगा। इसके बाद असल मुश्किल इस एरिया के ट्रैफिक सिस्टम को लेकर आएगी। क्योंकि पीर अली पार्क से लेकर कारगिल चौक और फिर कारगिल चौक से लेकर एनआईटी के बीच एक दर्जन से अधिक गवर्नमेंट कॉलेज-हॉस्पीटल और मार्केट है। इसमें हर दिन लाखों लोगों का आना जाना होता है। इस सड़क पर दो किलोमीटर की लंबाई तक एक करोड़ लोगों को ट्रैफिक प्राब्लम रहती है।पार्किंग की भी है प्राब्लम
मगध महिला कॉलेज, रेड क्रॉस, एसएसपी ऑफिस, एसकेएम, बांकीपुर बस स्टैंड, डीएम ऑफिस में कहीं भी पार्किंग का अरेंजमेंट नहीं है। इन जगहों पर हर दिन लाखों लोगों का आना जाना रहता है। यही हाल कारगिल चौक से लेकर एनआईटी तक का है। इस पूरे दो किलोमीटर की दूरी में नगर निगम की सिर्फ दो ही पार्किंग है। एक सिविल कोर्ट के पीछे तो दूसरी बीएन कॉलेज के पास। जबकि रेस्ट जगहों पर पटनाइट्स जैसे-तैसे गाडिय़ां पार्क करते हैं। उस पर से पीर अली के पास कांफ्रेंस हॉल के बनने के साथ ही परेशानी और भी बढ़ जाएगी।इन जगहों का हाल पढि़ए कुछ याद आया


पीर अली पार्क :
हर दिन पांच सौ लोगों का आना जाना रहता है। पार्किंग पार्क के चारों तरफ की जाती है। जबकि यह टर्निंग प्वाइंट है। वैसे लोगों के लिए जो राजापुर पुल होते बोरिंग रोड या दानापुर, दीघा निकलने की सोचते हैं।मगध महिला कॉलेज : हर दिन हजारों लड़कियों का आना जाना है। टू व्हीलर, फोर व्हीलर से लेकर सड़क पर हमेशा जाम रहता है। पार्किंग फिलहाल गलियों में और कुछ कैंपस एरिया में की जाती है। लेकिन सड़क पार करने के दौरान जाम लगा रहता है।श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल : सुबह से लेकर शाम तक यहां पर कई तरह के इवेंट होते हैं। कैंपस में सिर्फ वीआईपी पार्किंग होती है, जबकि हजारों लोगों की गाडिय़ां सामने खाली जगह पर लगी रहती हैं। बांकीपुर बस स्टैंड : यहां कारगिल चौराहा एरिया पूरी तरह से जाम रहता है। आने जाने वालों की भीड़, बस और ऑटो की बेतरतीब पार्किंग से हर किसी को प्राब्लम होती है। हर दिन लाखों लोगों का यहां आना जाना होता है। बस या ऑटो पर चढऩे से लेकर उतरने तक का हर काम सड़क पर ही होता है.

डीएम ऑफिस :
हर दिन दस हजार से अधिक बाहरी आदमी यहां पर अपने काम से आते हैं। मेन रोड से लेकर ऑफिस में जहां-तहां पार्किंग कर देते हैं। सड़क के किनारे भी गाडिय़ों की पार्किंग होती है। इस वजह से अंटा घाट एरिया तक जाम में फंसा रहता है। अशोक राजपथ का हाल ही मत पूछिए बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीर बहोर थाना, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, डेंटल कॉलेज, अंजुमन इस्लामिया, पीएमसीएच, आईजीआईसी, खुदाबख्श लाइब्रेरी, दरभंगा हाउस, पटना यूनिवर्सिटी एरिया, पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, एनआईटी इन जगहों पर हर दिन पांच लाख से अधिक लोगों का आना जाना रहता है। यह सड़क के एक किनारे की तस्वीर है। दूसरे साइड में शहर के कई मार्केट, जीएम रोड, रमना रोड में सामान की हॉल सेल से लेकर रिटेल दुकान तक की फैसिलिटी है। इन जगहों पर आने वाली गाडिय़ों को निकलते-निकलते घंटों का वक्त लग जाता है।

Posted By: Inextlive