पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के जयनगर में चुनावी रैली करते हुए कहा कि बीजेपी को बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। वहीं ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि धमकी और गाली देनी वाली दीदी अब कह रही हैं कि कूल..कूल। दीदी तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल हैं।


दक्षिण 24 परगना (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल के लोग भी कह रहे हैं कि भाजपा को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। पहले चरण में बीजेपी की मजबूत शुरुआत यह स्पष्ट करती है कि लोगों की आवाज को ईश्वर का आशीर्वाद मिला है। बीजेपी को बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हर जगह केवल भाजपा है। बंगाल में भाजपा की लहर है। दूसरे चरण के मतदान में शाम तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ। ममता दीदी की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है
पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि ममता दीदी की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है। घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईं। यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका कोई ठोस जवाब दीदी के पास नहीं है। ममता दीदी को जय श्रीराम के आह्वान से दिक्कत है, दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत रही है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैं। यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है। दीदी आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है। भारत का संविधान आपको इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें। पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं।

Posted By: Shweta Mishra