-दो दिन ठंड ने सताया, अब गर्मी ने किया परेशान

-फिर 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा टेंप्रेचर

GORAKHPUR: मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं। सुबह-शाम परेशान कर रही है, तो दोपहर भी मुश्किल में डाल रही है। मौसम के रुख के बीच अब उठा-पटक का दौर तेज हो गया है। आलम यह है कि मैक्सिमम टेंप्रेचर चढ़ने लगा है, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी घटने लगा है। जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम की यह उठा-पटक यूं ही जारी रहेगी। 14 और 15 नवंबर को मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। बाकी दिनों में सुबह और शाम कोहरा रहेगा।

गर्म हुआ मौसम का मिजाज

मौसम का रुख पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा था। मगर शनिवार को मौसम का रुख बदला और तेज धूप खिलने के साथ ही गर्मी भी बढ़ गई। सुबह से तेज हुए धूप के तेवर देर शाम तक जारी रहे। इसकी वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में बढ़त दर्ज की गई। यह 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी बढ़त दर्ज की गई। देर शाम के बाद लोगों को जाकर राहत मिली।

Posted By: Inextlive