पाकिस्‍तान का एक कैफे भारत के साथ रिश्‍ते को लेकर इस समय काफी चर्चा में है। इस कैफे में एलओसी पिज्‍जा मिलता है। और सबसे खास बात यह है कि इस पिज्‍जे में आपको भारत-पाक का मिला जुला स्‍वाद भी मिलेगा। आइए पढ़ें पूरी खबर....


भारत-पाक का मिला जुला स्वादपाकिस्तान के कराची शहर में स्थित सत्तार बश्ख कैफे इस समय खूब चर्चा बटोर रहा है। यहां की खासियत यह है कि लोगों को एलओसी पिज्जा खाने को मिलता है। यह पिज्जा काफी अनोखा है। आपने इस तरह का पिज्जा कभी नहीं देखा होगा। लोग इस पिज्जा को खाने दूर-दूर से आते हैं। खासतौर पर पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच जैसे हालात बने है। उसे देखते हुए पिज्जा का सुर्खियों में आना तय था। यह है पिज्जा की खासियत
इस पिज्जा के आधे हिस्से में बीफ है और आधे में शाकाहारी है। पिज्जा का शाकाहारी भाग भारत को दर्शाता है और मांसाहारी भाग पाकिस्तान का संकेत देता है। इतना ही नहीं बीफ वाले हिस्से पर पाक का झंडा लगा है और शाकाहारी हिस्से पर भारतीय झंडा लगा हुआ है। SattarBukshCafe रेस्टोरेंट चलाने वाले मालिक का मानना है कि दोनों देशों में अमन और शांति बनी रहे। यह पिज्जा भी शांति को दर्शाता है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari