इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बयान के बात टीम में कलह के कयासों पर विराम लगाने के लिए पूर्व कप्तान और बोर्ड की सलाहकार समीति के सदस्य सौरव गांगुली का बयान आया है की टीम में कोई दरार नहीं है।


पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के भीतर मतभेद उठ खड़े हुए हैं। गांगुली ने गुरुवार को कहा, ‘जब भी कोई टीम हारती है और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करती तो ऐसी बातें सुनाई पड़ती हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम के भीतर ऐसा कोई मतभेद नहीं है, जैसा कि बताया जा रहा है।’ भारत की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए गांगुली ने जीत के लिए बांग्लादेश को पूरा श्रेय दिया। दरसल ये अफवाहें तब जोर पकड़ने लगी थीं जब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने वन डे टीम के मैचेस के दौरान लिए गए फैसलों पर अपनी असहमति जताई थी। विराट ने जाहिर की थी नाखुशी


विराट कोहली ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा है कि इस सीरीज में जैसे फैसले लिए गए उनसे वह खुश नहीं हैं। टीम के फैसलों में संदेह और असमंजस की स्थिति साफ नजर आई, नतीजतन टीम अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल सकी।

अचानक विराट के प्रदर्शन में आई इस गिरावट और उनके बयानों ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक विराट और टीम निदेशक रवि शास्त्री की खूब छन रही है। विराट भी जल्द ही तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान बनना चाहते हैं और शास्त्री को भी लगता है कि उनके लिए धोनी की अपेक्षा कोहली ज्यादा मुफीद साबित होंगे। हालांकि धोनी किसी भी कीमत में अगले साल देश में ही होने वाले टी-20 विश्व कप तक कप्तान बने रहना चाहते हैं।हार में विराट भी हैं जिम्मेदार

हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी की कप्तानी के साथ-साथ अगर टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कोई जिम्मेदार है तो वह हैं विराट। आंकड़ों के अनुसार नौ दिसंबर, 2014 को विराट ने भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। इससे पहले उन्होंने 146 वनडे की 138 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 52.61 के औसत से 6208 रन बनाए। पूरे करियर में ज्यादा समय धोनी की कप्तानी में ही खेलते हुए उन्होंने 21 शतक और 33 अर्धशतक भी लगाए, लेकिन टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद वह वनडे में धोनी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले 15 वनडे की 15 पारियों में वह सिर्फ 31.50 के औसत से 378 रन बना पाए हैं। पिछले 15 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है और वह एक भी अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हुए हैं।बांग्लादेश के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में भी विराट ने 01, 23 और 25 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में पहली बार उन्हें फ्री हिट पर रक्षात्मक शॉट खेलते हुए देखा गया। लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद टीम में धोनी के दो सबसे खास खिलाड़ी सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन को बयान देने पड़े। यही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में भी शिखर धवन (75), धोनी (69), रायुडू (44), ‘मैन ऑफ द मैच’ रैना (38 रन और तीन विकेट) और अश्विन (दो विकेट) ने ही टीम की जीत की रूप रेखा लिखी। ये सभी धोनी के करीबी हैं। शिखर और विराट की पहले भी मतभेदों की खबर आईं थीं।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth