'तहलका' के संपादक तरुण तेजपाल से पूछताछ के लिए गोवा पुलिस की एक विशेष टीम शनिवार को दिल्ली पहुंच गई है.


तरुण तेजपाल पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया.गोवा पुलिस के डीआईजी ओपी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि जिस लिफ्ट के अंदर तरुण तेजपाल ने पीड़ित के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया था, उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.तेजपाल से पूछताछउन्होंने बताया कि "गेस्टहाउस के गलियारों में तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन लिफ्ट के अंदर कोई कैमरा नहीं था. पुलिस को जो भी फ़ुटेज मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है."ओपी मिश्रा ने यह भी बताया कि गोवा पुलिस की एक विशेष टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और वह  तरुण तेजपाल के साथ पूछताछ कर सकती है.उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को जांच में सहयोग करना चाहिए.ग़िरफ़्तारी से इनकार नहीं


इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह गोवा पुलिस के विशेष जांच दल को पूरा सहयोग करेगी.गोवा पुलिस शुक्रवार को तेजपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), धारा 376 (2) (कार्यालय में अपनी स्थिति का फ़ायदा उठाकर अपने मातहत किसी महिला के साथ बलात्कार) के तहत एक  एफ़आईआर दर्ज कर चुकी है.कथित रूप से यह घटना करीब एक पखवाड़े पहले गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान घटी.

अगर धारा 376 के तहत तरुण तेजपाल दोषी साबित होते हैं, तो उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.इस बीच 'तहलका' की प्रबंध निदेशक सोमा चौधरी ने कहा है कि वह गोवा पुलिस के साथ जांच में पूरा सहयोग देंगी.इस मामले में शुरू से पहल कर रहीं अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ की सचिव कविता कृष्णन का कहना है, ''मैं चाहूंगी कि एफ़आईआर दर्ज हो और तेजपाल जेल जाएं, लेकिन हम इस महिला (पीड़ित) का बहुत सम्मान करते हैं और वह जानती है कि हम उसके साथ खड़े है, फिर चाहे वह जो भी निर्णय करे.''

Posted By: Subhesh Sharma