इस बार हाइटेक होंगे सेंटर्स, रोकी जाएगी नकल

यूपी बोर्ड सेंटर्स पर होगी सख्त निगरानी

Meerut । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार हाइटेक तरीके से नकल रोकी जाएगी। इसके तहत इस बार सीसीटीवी के साथ सेंटर्स पर आईपी कैमरे यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉक्स भी लगवाने होंगे। इसके तहत जहां नकल की गुंजाइश बिल्कुल खत्म होगी वहीं बोर्ड की बिगड़ी छवि सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा।

होगी कड़ी निगरानी

बोर्ड की ओर से इस बार सभी सेंटर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉक्स भी लगाए जाएंगे। इनके जरिए एग्जाम रूम की कड़ी निगरानी हो सकेगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की गड़बडि़यां मिलने पर ये तुरंत अलर्ट भेजेगा। इस बॉक्स को अगर बंद किया गया या सीसीटीवी को ऑफलाइन किया गया तो इसकी भी जानकारी कंट्रोल रूम को मिलेगी।

लाइव रिकॉर्डिग करेंगे

आईपी कैमरा या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉक्स पूरी तरह से डिजिटल वर्किंग मोड में काम करेगा। अगर एग्जाम हॉल में कैमरे के साथ छेड़छाड़ की जाती है या कैमरे को घुमाया जाता है या कोई बाहरी व्यक्ति हॉल में आता है तो ये तुरंत अलर्ट जारी कर देगा। इस बॉक्स के जरिए स्टूडेंट्स की गिनती भी की जा सकेगी। भीड़ होने पर भी ये जानकारी देगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉक्स लाइव वीडियो रिकार्डिंग भी करेगा।

---------

सभी स्कूलों को आईपी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बार उन्हीं स्कूलों को सेंटर बनाया जाएगा जहां ये कैमरा लगा होगा।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ।

Posted By: Inextlive