-दोनों समुदाय के लोगों ने आपस में पंचायत कर लिया निर्णय

-एक पेज के आदेश की प्रति को एसपी सिटी के समक्ष पेश किया

Meerut: मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक टकराव के बाद अमन कायम करने के लिए गांव की पंचायत ने अहम निर्णय लिए है। दोनों समुदाय के लोगों ने आपस में तय किया कि, धार्मिक स्थलों पर अब लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा। बाकायदा पंचायत में लिए निर्णय की प्रति एसपी सिटी को भेजी गई है।

विवाद के बाद बंद हुआ

क्9 जून को लिसाड़ी गांव में मस्जिद पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में बवाल हो गया। पथराव और फायरिंग में दोनों और से महिला समेत पांच लोग घायल हुए थे। इस में दोनों और से दर्ज कराई रिपोर्ट में 8भ् लोगों को नामजद कर पांच लोगों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया था। इसके बाद भी दोनों समुदाय के लोगों में तनातनी रही। तभी दोनों समुदाय के मौजिज लोगों ने पंचायत का आयोजन किया, जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने निर्णय लिया कि, मंदिर और मस्जिद दोनों में अब लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। इतना ही नहीं तय हुआ कि रोजे के समय में भी शहरी और रोजा इफ्तारी के लिए सायरन बजाया जाएगा। ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को रोजा खोलने और रखने के समय की जानकारी मिल सकें।

Posted By: Inextlive