मार्च का महीना एग्‍जाम्‍स का महीना कहलाता है और इस महीने में ज्‍यादातर फिल्‍मकार अपनी फिल्‍मों को रिलीज करना पसंद नहीं करते। पर फिर भी कुछ फिल्‍में तो रिलीज होती ही हैं। इस बार भी इस महीने में करीब 15 फिल्‍मों का भविष्‍य दांव पर है जिसमें कई बड़ी फिल्‍में भी हैं। आइए जानते हैं कौन सी ये फिल्‍में।

4 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्में
चार मार्च को तीन फिल्में जुबान, दो लव्जों की कहानी और गंगाजल सहित एक डब फिल्म लंदन हैज फालेन भी रिलीज हो रही है। इनमें सबसे बड़ा नाम जय गंगाजल का है जिसमें प्रियंका चोपड़ा एक पुलिस अधिकारी के लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। हालाकि फिल्म समीक्षकों इसकी तारीफ की है पर प्रमोशन के लिए प्रियंका की गैर मौजूदगी ने फिल्म को नुकसान पहुंचा सकती है इसका खतरा बना हुआ है।

11 मार्च को छह फिल्में होंगी कसौटी पर
इसके अगले हफ्ते 11 मार्च को तेरा सुरूर, मुरारी- द मैड जेंटलमैन, 1982- ए लव मैरिज, डार्लिंग डोंट चीट, ग्लोबल बाबा और डर्टी बॉस फिल्में रिलीज होंगी। इसमें से अगर हिमेश रेशमिया के जाने पहचाने नाम और फिल्म के प्रीक्वल के कामयाब इतिहास को देखते हुए तेरा सरूर से कुछ उम्मीद की जा सकती है बाकी फिल्मों में उनकी कास्ट और प्रमोशन दोनों को देखते हुए किसी बड़ी हिट की अपेक्षा करना बेमानी ही होगा। 

18 मार्च को कपूर एण्ड संस का फैसला होगा
तीन साधारण फिल्मों तीन छोटी फिल्में ऑसम मौसम, क्यूट कमीना और मिस टीचर के साथ रिलीज हो रही है धर्मा प्रोडेक्शन की कपुर एण्ड संस जिसमें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फव्वाद खान और ऋषि कपूर जैसी बड़ी कास्ट भी है। फिल्म का ट्रेलर धूम मचा रहा है पर एग्जाम के एन बीच और होली के ठीक पहले सिनेमाघरों में आने के कारण फिल्म की कड़ी परीक्षा होगी। 

25 मार्च को क्या हॉलीवुड भारी पड़ेगा बॉलीवुड पर
ये सवाल इस लिए क्योंकि इस दिन रिलीज हो रही है हॉलीवुड की बहु प्रतीक्षित और कामयाब एक्शन सीरीज की फिल्म बैटमैन वर्सेस सुपरमैन डॉन ऑफ जस्टिस। जिसके मुकाबले में बॉलीवुड की फिल्म रॉकी हैंडसम आ रही है जिसमें जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। एग्जाम तो लगभग खत्म हो जायेंगे पर रॉकी हैंडसम कितना मुकाबला कर पायेगी कहना मुश्किल है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth