साल 2017 में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिला। नए चेहरे शामिल हुए और दिग्‍गज बाहर हो गए। कुछ खिलाड़ियों को तो पहली बार खेलने को मौका मिला। और ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी तक न हो सकी। आइए पढ़ें पूरी खबर...


1. कुलदीप यादव-आर अश्विनकरियर के 9वें वनडे में हैट्रिक लेकर कुलदीप ने अपनी प्रतिभा का सबूत दे दिया। 22 साल के कुलदीप की खासियत है उनकी अनोखी बॉलिंग स्टाईल। यह युवा गेंदबाज 'चाइनामैन' स्टाईल में गेंदबाजी करता है, जिसकी बदौलत उनको काफी विकेट मिलते हैं। इस साल कुलदीप वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप की टीम में आते ही दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की वापसी मुश्किल हो गई। वह काफी अर्से से सीमित ओवरों में भारतीय टीम से बाहर हैं। अश्विन तभी सफल होते हैं जब पिच मददगार हो जबकि कुलदीप कलाई से स्पिन कराते हैं और काफी घातक साबित होते हैं।3. हार्दिक पांड्या-युवराज सिंह
2011 वर्ल्डकप के हीरो रहे सिक्सर किंग युवराज सिंह काफी समय से टीम में वापसी को लेकर जूझ रहे हैं। बीच-बीच में उन्हें एक-दो मैचों में मौका मिल जाता है लेकिन बाद में फिर वही फिटनेस व अन्य किसी कारणवश उन्हें बाहर बैठना पड़ता है। इसका फायदा उठाया कूंग-फू पांड्या ने, पांड्या लगातार अपनी परफॉर्मेंस को सुधारते जा रहे हैं। और वह टीम के लिए काफी उपयोगी हो चुके हैं। फिनिशर की भूमिका में भी वह युवी की तरह लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 10 ओवर का पूरा स्पेल फेंक रहे। यानी कि पांड्या की जगह भी लगभग पक्की हो गई। उन्होंने 2017 में 28 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं। पांड्या ने अभी तक कुल 32 वनडे खेले हैं और उनके खाते में 35 विकेट हैं।इन 4 भारतीय गेंदबाजों ने जितने कुल मैच नहीं खेले, उससे ज्यादा विकेट तो 2017 में लिए

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari