क्रिकेटर विराट कोहली आज लोकप्रिय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। विराट कोहली अपने फैंस के दिलों में जेंटलमैन वाली छवि के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन क्रिकेट की दुनिया में होने वाली स्‍लेजिंग से वह भी नहीं बच पाएं। स्लेजिंग का मतलब है मौखिक रूप से अपमान करना। पहले के दौर में खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ियों और दर्शकों की ओर से हुई स्‍लेजिंग का अपने प्रदर्शन से जवाब देते थ्‍ो जबकि आज के दौर में ऐसा नहीं है। जिसमें जेंटलमैन कोहली ने भी स्‍लेजिंग का जवाब स्‍लेजिंग में ही दिया। ऐसे में आइए जानें कब कब बोले कोहली अपशब्‍द...


दर्शकों के साथ: SCG में टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली के साथ पर इसका आरोप लगा। किक्रेट के दौरान दर्शकों द्वारा उन पर स्लेजिंग की गई। जिस पर इस दौरान विराट कोहली ने दर्शकों को अपनी मिडल फिंगर दिखाई थी, इसके लिए मैच रेफरी रंजन मदुगले ने उनपर 50% जुर्माना लगाया था। इस पूरे मामले में कोहली का कहना था कि जब दर्शक आपकी मां बहन को बुरी बात बोले तो कैसे कोई जवाब नहीं दिया जाएगा।सोहेल खान के साथ:


विश्व कप 2015 में भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले पाक क्रिकेटर सोहेल खान ने विराट कोहली पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कि कोहली बस अपने घर में शेर हैं। हालांकि बाद में सोहेल ने यह भी कहा कि भारत की ओर से विराट कोहली टॉप बल्लेबाज़ हैं। हालांकि कोहली ने इसे गंभीरत से लिया। इसका जवाब पाकिस्तान के खिलाफ शतक बना कर दिया। इसके बाद जब पाक ने बल्लेबाजी की तो कोहली ने सोहेल खान की स्लेजिंग कर दी।जेम्स फौकनर के साथ:

किक्रेटर विराट कोहली जेम्स फौकनर की स्लेजिंग चर्चा में रही। एक रन आउट के अच्छे मौके पर फौकनर कोहली को रनआउट नही कर पाए इस दौरान कोहली ने उन्हें टॉन्ट करते हुए कहा कि ,सो रहे हो क्या? जिस पर फौकनर कोहली को जोखिम भरे शॉट के लिए एक्साइट करने लगे। इस पर कोहली ने फौकनर भी कोहली को जोखिम भरे शॉट खेलने के लिए ललचाने लगे। इसपर कोहली ने फौकनर से कहा कि वह अपनी ताकत बेकार कर रहे। वैसे ही वह अपनी ज़िन्दगी में उन्हें खूब मार चुके हैं। जा कर गेंदबाज़ी करो। इस पर बाद में जब कोहली से पूछा गया तो उनका कहना था कि ये तो होता रहता है। कुछ खास इरादा नहीं था जो मन में आया बोल दिया।जॉनसन के साथ:

अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के MCG में टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट ने रहाणे के साथ मिलकर 262 रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के जॉनसन ने कोहली की सीधे मारी हुई गेंद पकड़ ली और उसे वापस स्टंप की ओर फेंका जो जा कर कोहली को लग गई। जिस पर कोहली जॉनसन की ओर गए और दोनों में कुछ कहा सुनी हो गई। कोहली ने इसका जवाब एक चौके के साथ दिया। इसके बाद कोहली ने जॉनसन की ओर तीन फ्लाइंग किस दिए। इस पर कोहली ने कहा की जब वह उनसे गलत बोल रहे, उन्हें बिगड़ा हुआ कह रहे थे तो वह कैसे चुप रहते। ब्रैड हैडिन के साथ: वहीं MCG टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली जब रनआउट होने से बचे तब ब्रैड हैडिन ने उनके साथ स्लेजिंग की। हैडिन ने कोहली की ओर ताली बजाते हुए बोल थ्ो कि ये तुम्हारे लिए था। ऐसे में जब हैडिन पिच पर आएं तब कोहली पास में ही खड़े होकर उनसे उनकी बात का जवाब दिया। इतना ही नहीं वह हैडिन के पास थोड़ी थोड़ी देर में कुछ न कुछ कहे जा रहे थे।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra